अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया झटका, चुनाव लड़ना अब मुश्किल अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया झटका, चुनाव लड़ना अब मुश्किल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की याचिका पर आज यानी 3 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अफजाल अंसारी को फिलहाल कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अब उनकी याचिका पर 13 मई को सुबह 10 बजे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट द्वारा तारीख बढ़ाए जाने से अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। Highlights: अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा के खिलाफ दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई की गई इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की तारीख को बढ़ाकर 13 मई कर दिया गया है अदालत अब 13 मई को सुबह 10 बजे मामले की सुनवाई करेगा 13 मई को होगी सुनवाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़िता की सरकारी अपील पर पुनर्विचार के साथ 13 मई को सुनवाई का आदेश दिया है। अंसारी को पिछले साल 29 अप्रैल यानी 2023 को गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की विशेष अदालत ने 4 साल कैद की सजा सुनाई थी, जिसके तुरंत बाद अफजल को जेल भेज दिया गया था। जेल जाने के कारण उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी। हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने इस मामले में अंसारी को जमानत दे दी और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी। लोकसभा चुनाव लड़ना मुश्किल सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने के बाद अफजल की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें ग़ाज़ीपुर से लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।अगर इस मामले में अफजाल अंसारी को कोर्ट से राहत नहीं मिली तो वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हाई कोर्ट को 30 जून तक इस मामले का निपटारा करना है।