आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में पाई अकैडमी द्वारा वित्तीय प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन : प्रियंका पुनिया
पंचकूला 1 जुलाई (संदीप सैनी) आज आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द भानु में पंचकुला (हरियाणा) में ए पी एस निम्बाडीया महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द, के कुशल मार्गदर्शन में पाई अकैडमी पंचकुला द्वारा वितीय प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई । पाई अकैडमी की फाउंडर श्रीमती प्रियंका पुनिया जो एक शिक्षाविद, एंटर प्रेन्योर तथा समाज सेविका हैं। लगभग 200 महिला कांस्टेबलों को अपने व्यक्तव्य से वितीय प्रबंधन के लिए जागरूक किया । श्रीमती पुनिया ने मुद्रा स्फीति को समझाते हुए लंबे अंतराल के निवेश की जानकारी देते हुए उसके फ़ायदे बताए ।
श्रीमती पुनिया ने कहा कि वितीय प्रबंधन से महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है ।उनके अनुसार केवल पैसा कमाने से महिलाएँ आर्थिक आत्मनिर्भर नहीं होती बल्कि अपने पैसों का प्रवंधन उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाता है ।इस से उन्हें स्वतंत्र रूप से अपने फ़ैसले लेने का आत्मविश्वास पैदा होता है । उनके अनुसार जब भी उन्हें अपने निवेश किए गये पैसे का रिटर्न मिलेगा तब जो सुखद अहसास है वो उन्हें हमेशा निवेश के लिए प्रेरित करेगा ।इसलिए छोटे छोटे निवेश से यह आदत डाले । उन्होंने बताया कैसे निवेश के बारे में सही जानकारी उनके पैसे को कई गुना बढ़ा सकती है ।
उन्होंने एफ़डी, एसआईपी , एलआईसी , म्यूच्यूअल फंड्स , स्टॉक मार्केट तथा ऑप्शनल ट्रेडिंग आदि के बारे में जानकारी दी । श्रीमती पुनिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण तभी पूर्णतया संभव है जब महिलायें निवेश तथा वितीय प्रबंधन में अहम भूमिका निभायेंगी । प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द,भानू, के महानिरीक्षक ए पी एस निम्बाडीया ने कहा कि वे एक पिता की भाँति चाहते हैं कि हर महिला कांस्टेबल यहाँ से जाकर समझदारी से अपने वित का प्रबंधन भी करे ।उन्होंने श्रीमती पुनिया के सामाजिक जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की ।अपनी महिला इस कार्यशाल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से अधिकारी टेक चंद , भारत तथा सुमन ने भी भाग लिया गया ।