Wednesday , September 18 2024
Breaking News

आतंकवाद-नक्सलवाद जड़ से हुआ खत्म

आतंकवाद-नक्सलवाद जड़ से हुआ खत्म

पच्छाद में जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप

News Next ब्यूरो-पच्छाद/शिमला

भाजपा लोकसभा सांसद और प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पच्छाद में सोडा ध्याड़ी, चमेंजी, बशेच, बगड़, महलोग लाल टिक्कर और बजगा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि आज

दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। जहां पूर्व में भारत में आतंकवाद, नक्सलवाद और अराजक़ता फैला हुआ था वहीं आज उसे जड़ से खत्म कर दिया गया हैं। पाकिस्तान को अब यह पता है कि यह नया भारत है

अगर हम इसे छेड़ेंगे तो वो हमें नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और अब हम इसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान को सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह मोदी की सरकार है जो दुश्मन को सबक सिखाना जानती है।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों की सच्चाई देश के सामने आ गई है। इस गठबंधन का मात्र एक ही लक्ष्य है अपने व अपने परिवारों का संरक्षण करना। इंडी गठबंधन में बेशक कई दल हों, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। इंडिया गठबंधन में वही लोग हैं, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे।

About News Next

Check Also

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी किया । 

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *