Breaking News

आयुक्त नगर निगम एवं महापौर नगर निगम पंचकूला को शहर की सुध लेनी चाहिए- ओ पी सिहाग

आयुक्त नगर निगम एवं महापौर नगर निगम पंचकूला को शहर की सुध लेनी चाहिए- ओ पी सिहाग

पंचकूला, 29 जुलाई (संदीप सैनी) आज जजपा जिला पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने पंचकूला शहर एवं निगम क्षेत्र की दिन प्रतिदिन बिगड़ती सफाई व्यवस्था तथा बेरंग होती सुन्दरता बारे गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नगर निगम के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अपने काम के प्रति ढुलमुल रवैये के कारण हमारा सुन्दर पंचकूला आज दोयम दर्जे का शहर बनता जा रहा है ।सिहाग ने कहा कि पंचकूला के लोग कब तक नगर निगम मेयर, नगर निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन पंचकूला के अधिकारियों की अकर्मण्यता के प्रति बैठकर तमाशा देखते रहेंगे ।

जजपा नेता सिहाग ने कहा कि अगर शहर तथा पूरे क्षेत्र को बचाना है तो सब लोगों को मिलकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि अपने अपने वार्ड, मोहल्ले में जो कमियां हैं चाहे सफाई की बात हो या पीने के पानी की समस्या हो या टूटी सड़क या सीवर लाइन की समस्या हो चाहे आवारा पशुओ या कुत्तों की बात हो ,उनको इन मुद्दों को जोर शोर से उठाना होगा। सिहाग ने कहा कि जिला जजपा की तरफ से शीघ्र ही शहर की समस्याओं को लेकर आयुक्त नगर निगम पंचकूला को ज्ञापन दिया जाएगा।

About संदीप सैनी

Check Also

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

Latest Haryana Update:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *