पंचकूला 27 अगस्त (संदीप सैनी) आज जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पंचकुला के नाडा गाँव स्थित आसमान फाउंडेशन लाइब्रेरी तथा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में तीज़ उत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले 300 बच्चों ने भाग लिया ।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आसमान फाउंडेशन बच्चों को इवेंट मैनेजमेंट की सीख तथा मौक़ा भी देता है । इस अवसर पर डांस कम्पटीशन भी रखा गया जिसमे बच्चों ने राधा और कान्हा के वेश में डांस किया ।सभी बच्चों ने आरती की तथा प्रसाद ग्रहण किया ।
आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष प्रियंका पुनिया ने बताया कि आने वाली पीढ़ी में धर्म तथा संस्कार बचे रहें उसके लिए श्रीकृष्ण जी की शिक्षाएँ बच्चों को पता होनी चाहिए । इस अवसर पर वीडियो जोकी तथा अभिनेत्री अमन ,दीपाली , मुनीश पुंडीर ,क्लाइमेट एक्टिविस्ट अमित भी उपस्थित रहे ।