Breaking News

इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता व सरंक्षण के लिए अग्रसर ई.एम.ए. हरियाणा*

*इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता व सरंक्षण के लिए अग्रसर ई.एम.ए. हरियाणा

पंचकूला 5 अगस्त (संदीप सैनी) आज इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की मीटिंग हुई। जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रो होम्योपैथी कि मान्यता के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए। इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक सक्षम चिकित्सा पद्धति है। ई. एम. ए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी, ‘ प्रचार, विकास और अनुसंधान ‘ के उद्देश्य से काम कर रही है । जिससे इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाई जा सके।

इसके लिए एसोसिएशन ने सभी हरियाणा के चिकित्सकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए है। जिसमे हरियाणा के सभी चिकित्सकों का विवरण इक्ट्ठा करके सरकार के समक्ष रखा जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने हरियाणा में जिला स्तर पर कार्यालयों का फोन नंबर व पता प्रेषित किया है । जहां से आप अपना पंजीकृत सर्टिफिकेट व पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है। इसके लिए चिकित्सक अपनी फाइल तैयार करे, जिसमे निम्नलिखित चीज़े होनी आवश्यक है :-

• स्व – सत्यापित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी

• आधार कार्ड

•चार फोटोग्राफ , कार्यालय मे जमा कराए।

अंत: आप अपना पंजीकरन करवाने के लिए निम्नलिखित पतो पर संपर्क करे :-

1.) मुख्य कार्यालय –

रामगढ़ डेराबसी रोड पंचकुला, हरियाणा

📲7814319527 , 8059853700

 

2.) हरियाणा मेडिकल इंस्टीट्यूट डाबड़ा चौक नियर चावला हॉस्पिटल हिसार, हरियाणा

📲9541447000

 

3.) केयर ई. एच & योग क्लिनिक आजाद नगर कुरुक्षेत्र , हरियाणा

📲9896482740

 

4.) F-Block 40 fit Road फरीदाबाद मेडिकल एसोसिएशन (FEHMA) हरियाणा

📲9312969136

 

5.) इलेक्ट्रो होम्योपैथी रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट झज्जर, हरियाणा

📲9812006686

 

6.) #697 सेक्टर -4 नियर क्राइम ब्रांच थाना रोहतक , हरियाणा

📲9416123952 – डॉ. कपिल देव

 

सभी चिकित्सकों से अनुरोध है की वह अभी से अपना रजिस्ट्रेशन कराने का कष्ट करे।

About संदीप सैनी

Check Also

समाजसेवी प्रियंका पुनिया ने आसमान फाउंडेशन में  धूमधाम से जन्मदिवस मनाया

पंचकुला 1 अगस्त (संदीप सैनी) आज पंचकूला के नाडा गाँव स्थित आसमान फाउंडेशन लाइब्रेरी तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *