Breaking News

ईपीएफओ के आंचलिक कार्यालय का निरीक्षण

ईपीएफओ के आंचलिक कार्यालय का निरीक्षण

श्रम रोजगार मंत्रालय सचिव सुमिता डावरा ने की अधिकारियों से अंचल के कार्य की समिक्षा

50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक के दावों का निपटारा अब ऑटो सेटलमेंट से शुरू

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

श्रम रोजगार मंत्रालय सचिव सुमिता डावरा ने की अधिकारियों से अंचल के कार्य की समिक्षा

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को ईपीएफओ के आंचलिक कार्यालय, चंडीगढ़ का दौरा किया व उन्होंने पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश अंचल के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश अंचल के अधीन छह क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़, लुधियाना, शिमला, जालंधर, अमृतसर व बठिंडा हैं। 11 जिला कार्यालय कार्यरत हैं। इन सभी कार्यालयों से प्रभारी अधिकारी भी समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए । उन्होंने ऑटो सेटलमेंट द्वारा दावों के निपटान की भी समीक्षा की । ईपीएफओ द्वारा ईपीएफ स्कीम, 1952 के पैरा 68-जे के अंतर्गत 50,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक के दावों का निपटारा भी अब ऑटो सेटलमेंट के द्वारा शुरू किया है, जिससे अंशदाताओं को उनकी भविष्य निधि राशि अब और आसानी से कम समय में प्राप्त होगी ।

सचिव द्वारा एक लाभार्थी सीता पत्नी स्व. बाल किशन को कर्मचारी निक्षेप सहबद्ध बीमा योजना के अंतर्गत 5,34,566 रुपए का चेक भी प्रदान किया। उनके पति बाल किशन की दिनांक 27 जनवरी, 2024 को मृत्यु हो गई थी । कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत एक बार पेंशन लागू होने पर पेंशनर को प्रत्येक वर्ष अपना जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करवाना अनिवार्य है, परंतु परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर या किन्हीं अन्य कारणों से कुछ पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र अपडेट नहीं करवा पाते जिसके परिणामस्वरूप उनकी पेंशन की अदायगी रुक जाती है ।

50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक के दावों का निपटारा अब ऑटो सेटलमेंट से शुरू

जिन पेंशनरों की पेंशन पिछले पांच वर्षों से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट न किए जाने के कारण या किन्हीं अन्य कारणों से लंबित थी, ऐसे पेंशनरों की पेंशन पुन: चालू करने के लिए पंजाब एवं हिमाचल

प्रदेश अंचल द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया । पेंशनरों तक उनकी पेंशन, जो विगत कई वर्षों से रुकी पड़ी थी, वह पहुंचे, इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश अंचल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से इतर प्रयास किए जिसके परिणामस्वरूप अब तक ऐसे 650 पेंशनरों की पेंशन पुन: शुरू की जा चुकी है ।

यह भगीरथ प्रयास शेष पेंशनरों के लिए भी जारी है । ऐसे ही 25 प्रयासों को कलमबद्ध करके ई-पुस्तिका ‘एक सकारात्मक पहल’ का विमोचन 14 मई को सुमिता डावरा, आईएएस, सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के करकमलों से किया गया । इस अवसर पर पंजाब एवं एचपी अंचल के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त रोहित कुमार भी उपस्थित थे।

About News Next

Check Also

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री 

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री पंचकूला 25 अगस्त (संदीप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *