पंचकूला 27 जून (संदीप सैनी) आज ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य में सिविल हॉस्पिटल पंचकूला के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में SMO रीटा कालरा ने एन एस जी ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट अभिनंदन धीमान व मेम्बर्स लक्षित गुप्ता, मनदीप सैनी,राहुल भागरी, सुनील सैनी, जसनप्रीत गोयत को सम्मानित किया मैं एन एस जी ग्रुप की ओर से सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम ओर ब्लड बैंक इंचार्ज अमित सम्मी सर का दिल से धन्यवाद करते है जिन्होंने हमारे ग्रुप को इतना मान सम्मान दिया।
Tags #blood donation #donor day#
Check Also
11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा पंचकुला हल्का उम्मीदवार सुशील गर्ग – ओ पी सिहाग
11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जजपा पंचकुला हल्का उम्मीदवार सुशील गर्ग – …