कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु नाम वापसी के अंतिम दिन आज, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया है। आशीष सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि इंदौर संसदीय क्षेत्र में आज नाम वापसी का अंतिम दिन है।
इसी क्रम में तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भी नाम शामिल है। आवेदन पर किए गए उनके हस्ताक्षर का मिलान भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि अक्षय कांति ने नामांकन के समय सभी दस्तावेज जमा किए थे, जो वैध पाए गए थे। संसदीय क्षेत्र में कुल 23 प्रत्याशियों के नामांकन थे, जिनमें से तीन ने आज नाम वापस लिया है।