Related Articles
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कंगना रनौत को दे रहे चुनौती
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कंगना रनौत को दे रहे चुनौती
Loksabha Seat:
कांग्रेस नेता व मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने शेर आया, ‘शेर आया, शेर आया’ के नारे लगाए।
Highlights:
- हिमाचल के मंडी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने भरा पर्चा
- कार्यकर्ताओं ने पर्चा दाखिल करने के दौरान लगाए ‘शेर आया, शेर आया के नारे’
- मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर कंगना रनौत भी हैं मैदान में
हिमाचल के मंडी सीट से कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने मंडी सीट से अपना पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं।
भगवान राम का नाम लेकर नामांकन दाखिल कर रहा- विक्र्मादित्य सिंह
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं भगवान राम का नाम लेकर नामांकन दाखिल कर रहा हूं।“
उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस की तरफ से हमने मंडी संसदीय सीट से अपना नामांकन भरा है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी इंचार्ज और सभी वरिष्ठ नेता हमें अपना सहयोग देने के लिए उपस्थित हैं और यह लड़ाई किसी पर्सनालिटी के साथ नहीं है, मैं साफ कह रहा हूं। यह लड़ाई मंडी के अस्तित्व की है, मंडी को देश का नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाने की है।
यह पूछा जा रहा है कि प्रतिद्वंदी कौन है, क्या है, मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मेरी लड़ाई मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने की है, जिसके लिए हमने कार्य पहले ही शुरू कर दिया है। यहां पार्किंग की बहुत दिक्कत है। उसे ठीक करने की आवश्यकता है।
बगैर कंगना का नाम लिए साधा निशाना
नामांकन भरने के बाद बिना नाम लिए उन्होंने कंगना रनौत पर निशाना साधा,“अभी जो मोहतरमा हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, वो सब चीजों पर बोलती हैं, लेकिन विकास पर उनकी जुबान नहीं खुलती। अब तक उनको 20-25 दिन चुनाव प्रचार में हो चुके हैं। आज तक उन्होंने एक शब्द भी अपने विजन के बारे में नहीं कहा है कि करना क्या है? ठीक है, आप फिल्म स्टार हैं।
जो भी हैं, मगर आप सुबह से लेकर शाम तक मंच से हमें गाली देती रहती हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं है, परेशानी नहीं है, मगर मंडी के लोगों को अपना विजन तो बताइए, मंडी के लिए वो क्या करना चाहती हैं, इस पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला है। मैं यही कहूंगा कि मैं विकास के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहा हूं।
बता दें, मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है। वहीं विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। उनकी मां प्रतिभा सिंह हैं, जो कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं।