गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत
देहरादून।
उत्तराखंड के देहरादून में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां शनिवार सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार 4 युवकों और एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में 4 युवक और 2 युवतियों समेत कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के शिकार यह सभी लोग देहरादून आईएमएस कालेज के छात्र थे और मसूरी घूमने गए थे। मसूरी से वापस लौटते समय इनकी कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक और युवती ने अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं, हादसे में घायल हुई एक युवती अस्पताल में उपचाराधीन है।