Related Articles
Andhra Pradesh Viral Video: चचेरे भाइयों द्वारा दुल्हन के अपहरण का प्रयास, दूल्हे के घरवालों पर झोंका मिर्ची पाउडर
चचेरे भाइयों द्वारा दुल्हन के अपहरण का प्रयास, दूल्हे के घरवालों पर झोंका मिर्ची पाउडर
आँध्र प्रदेश में शादी के जश्न के बीच चचेरे भाइयों द्वारा दुल्हन के अपहरण का प्रयास किया गया, साथ ही दूल्हे के घरवालों पर मिर्ची पाउडर फेका, वीडियो भी आया सामने।
Andhra Pradesh Viral Video: यह खौफनाक वीडियो आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के कडियम की बताई जा रही है। शादी के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता की कैसे कुछ युवक दुल्हन को घसीटकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करते नज़र आ रहे है।
जब दूल्हे के घरवालें इसका विरोध करते हैं तब उनपर मिर्ची पाउडर फेका जाने लकता है। दुल्हन खुद को बचाने का प्रयास भी करती है, रोती भी है लेकिन युवक लगातार घसीटते है। लेकिन कुछ समय बाद दूल्हे के घरवालें और दोस्त इस कोशिश को नाकाम कर देते हैं। ख़बर यह है की दुल्हन का किडनैपिंग का प्रयास किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचरे भाइयों ने ही किया।
आखिर ऐसा क्यों हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक स्नेहा और वेंकटनंदु जिले के एक कॉलेज में हुई थी। दोनों पशु चिकित्सा विज्ञान में डिप्लोमा कर रहे थे। और उसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और 13 अप्रैल को विजयवाड़ा के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। जिसके बाद 21 अप्रैल को परिवार के बुजुर्गों ने एक औपचारिक समारोह का आयोजन करने का फैसला किया था। इसी समारोह में यह खौपनाक घटना हुआ।