Breaking News

चुनाव प्रचार के बहाने शुरू हुए सियासी प्रहार

चुनाव प्रचार के बहाने शुरू हुए सियासी प्रहार

News Next ब्यूरो — धर्मशाला

मोदी ने हस्त शिल्पकारों के कौशल को दिया बढ़ावा

भाजपा के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाई तक पहुंचने का कार्य किया है। भारत की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक संबंध बढ़े हैं और यह पीएम मोदी के प्रयासों के बिना संभव नहीं था। भारत की हथकरघा और हस्तकला कूटनीति भारत की समृद्ध परंपरा हथकरघा व हस्तशिल्प में समाहित है, जिसमें 2019-20 अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना के अनुसार करीब 31.44 लाख परिवार इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। पिछले दशक में राष्ट्र ने ताजमहल की मूर्तियां उपहार में न देकर वैश्विक नेताओं को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की। पीएम नरेंद्र मोदी ‘वोकल फार लोकल’ को बढ़ावा देते हैं। स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को उपहार में देकर भारतीय हस्तकला के एंबेसेडर बन गए हैं।

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां; कहा, मोदी का तीसरी बार पीएम बनना तय

यह न केवल हस्त शिल्पकारों के कौशल को प्रदर्शित करता है, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाता है, जो दुनिया भर में भारतीय हथकरघा-हस्तशिल्प के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में प्रस्थापित हो रहा है, जो विकसित भारत की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। 2022 में जी7 नेताओं को काली मिट्टी के बरतन, गुलाबी मीनाकारी ब्रोच, हैड पैंटेड चाय सेट (निजामाबाद, वाराणसी, बुलंदशहर भेंट दिए गए। 2023 में जी20 नेताओं को (कश्मीर, असम, तमिलनाडु) के पश्मीना स्टोल, मुगा सिल्क स्टोल, कांजीवरम स्टोल, पेपर माचे डिब्बियों में भेंट दिए गए।

2023 में अमरीकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला को 7.5 कैरेट हरा हीरा, नक्काशीदार चंदन का डिब्बा भेंट दिए गए। 2023 में फ्रांस के राष्ट्रपति को चंदन सितार और पोचमपल्ली इक्कत भेंट में दिए गए। 2022 में यूरोपीय राष्ट्र के अध्यक्षों को छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात के ढोकरा नावें, कोफ्तगिरी कला, कच्छी कढ़ाई भेंट दी व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में पीएम ने हिमाचली टोपी भेंट की और पहनी भी। हिमाचल की आन बान शान को भी अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने का कार्य किया।

झूठे बताए केंद्र सरकार के वादे; आरोप, देश में सिर्फ चला जुमलेबाजी का दौर

News Next ब्यूरो — चंबा

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में पिछले दस वर्षों से जुमलेबाजी का दौर चला हुआ है। आनंद शर्मा ने कहा कि

प्रधानमंत्री भारत को विश्व को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के दावे कर रहे हैं, मगर असलियत यह है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 85 रुपए हो गई, जो कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 58 रुपए होती थी। ऐसे में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का दावा भी जुमला है।

आनंद शर्मा बोले, दस साल में बढ़ी महंगाई-बेरोजगारी

आनंद शर्मा बुधवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत भटियात हल्के के मनहुता, रायपुर व ककीरा में नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा के कार्यकाल में गैस सिलेंडर की कीमत चार सौ रुपए से बढक़र एक हजार रुपए हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति के जरिए लोगों को बरगलाने की कोशिश कर इन मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। आनंद शर्मा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार प्रजातंत्र के नैतिक मूल्यों को भी भूला बैठी है। प्रजातंत्र में वोटर सर्वोपरि है। आज पूरे विश्व की नजर भारत के इस चुनाव पर है। इसलिए लोग अपने विवेक का परिचय देकर मताधिकार का प्रयोग करें। इससे पहले आनंद शर्मा का हटली पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

 

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां; कहा, मोदी का तीसरी बार पीएम बनना तय

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां; कहा, मोदी का तीसरी बार पीएम बनना तय

भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने जनता से लोकसभा चुनावों में समर्थन मांगा और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने की जरूरत बताया। ठियोग विधानसभा क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए श्री कश्यप ने क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान के लिए अपने कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी के आरक्षण को उनसे लेकर विशेष समुदाय को देना चाहते हैं। यह देश ऐसी हरकत नहीं चलने देगा।

भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सभी जातियों का एक समान विकास किया है। देश की प्रगति में जहां पंख लगे, वहीं जातियों को अपना अधिकार भी मिला, ऐसा देश में पहली बार हुआ। पीएम मोदी जान की बाजी लगा देंगे, न संविधान में हाथ लगाने देंगे, न आरक्षण छीनने देंगे, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे।

भाजपा ने भ्रष्टाचारियों से जब्त किए 2200 करोड़

प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और वहीं कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह बिलकुल नहीं करती है। झूठ बोलना और जनता को गुमराह करना तो कांग्रेस के खून में है। उन्होंने कहा कि यूपीए ने भ्रष्टाचारियों से जब्त किए 35 लाख, हमने 2200 करोड़ जब्त किए, 2004 से 2014 तक यूपीए के दस साल में भ्रष्टाचारियों के यहां छापे में सिर्फ 35 लाख रुपए जब्त हुए थे। यानी वह पैसा एक स्कूल बैग में भर जाए। चोरी करने वाले तो चोरी कर ही रहे थे। पीएम मोदी ने जब सर्च किया, तो दस वर्ष में 2200 करोड़ रुपए जब्त किए गए। इसलिए भ्रष्टाचारी पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं।

सीयू के जदरांगल परिसर को पैसा देने की घोषणा सही

पालमपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल परिसर के लिए धन देने की घोषणा कर दी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है और कांगड़ा की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा का सबसे बड़ा श्रेय चुनाव के दबाव पर है। आखिर चुनाव का दबाव इतना अधिक है कि उसके कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक चुनाव सभा में इसकी घोषण करनी पड़ी। इलाके की जनता और हम सभी नेता लंबे समय से बार-बार यह मांग कर रहे थे।

आशा है कि यह धन अतिशीघ्र दे दिया जाएगा और निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। शांता कुमार ने कहा पूरे भारत में हिमाचल पहला प्रदेश है जिसे केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय दिया, परंतु 12 साल बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय का अपना भवन नहीं बना। पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भारत के राष्ट्रपति की अध्यक्षता में किराए के भवन में करवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस सभी के बावजूद इस घोषणा के लिए वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं।

About News Next

Check Also

बीजेपी की ट्रिपल ईंजन की सरकार ने पंचकूला का भट्ठा बैठा दिया: ओ पी सिहाग

बीजेपी की ट्रिपल ईंजन की सरकार ने पंचकूला का भट्ठा बैठा दिया: ओ पी सिहाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *