गुलाब जल के आश्चर्यजनक फायदे –
गुलाब का फूल जिस तरह सुन्दर और आकर्षक होता है ,उसी तरह गुलाब के फूलों से बना गुलाब जल भी हमारी त्वचा को कांतिमय और सुंदर बनाता है | गुलाब जल के नियमित उपयोग से चेहरा खिला-खिला रहता है | गुलाब का आयुर्वेद व ज्योतिष दोनों दृष्टिकोणो से बहुत महत्ब माना गया है |
आयुर्वेद के अनुसार गुलाब जल के फायदे-
- गुलाब पेट , दिल, दिमाग और त्वचा सम्वन्धित समस्याओं के लिए उपयोगी होता है |
- गुलाब की पंखुडिय़ों में लैक्सटिव और डाइयुरेटिक गुण भी होते हैं, जो पेट को साफ करके बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने, पाचनशक्ति को बेहतर करने में मदद करते हैं।
ज्योतिष के अनुसार गुलाब जल के फायदे-
- ज्योतिष में भी गुलाब का बहुत मह्त्ब बताया गया है |
- गुलाब की पंखुड़ियों को प्यार और रोमांस का प्रतीक माना गया है|
- गुलाब युक्त पानी से स्नान करने से ये आपके जीवन में साकारत्मक ऊर्जा का संचार करता है जिससे की मन प्रसन्नचित व तनावरहित होता है |
- ज्योतिष विज्ञान के अनुसार गुलाब जल से स्नान हमारे ग्रहों को भी शांत करता है |धन का राजा शुक्र ग्रह है और गुलाब शुक्र ग्रह से समबंदित होने से गुलाब जल हमें धनी व सुखी बनाएगा व रिश्तों में मिठास बढ़ाए|
गुलाब जल क्या होता है –गुलाब जल गुलाब की पंखुड़ियों को उबाल कर भाप का उपयोग करके गुलाब की पंखुड़ियों को आसवित करके बनाते हैं। इसका उपयोग सौन्दर्य प्रसाधनों एवं दवाओं के निर्माण एवं धार्मिक कार्यों में किया जाता है। गुलाब जल सुगंधमय होता है जिससे की इसका प्रयोग इत्र के विकल्प के रूप में भी कर सकते हैं हैं क्योंकि इसकी खुशबू प्राकृत होने से मन को आनंदमय कर देती है ।सुंदरता को बढ़ाने के साथ साथ ये त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं में भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के साथ दाग धब्बों को कम करता है। गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण भी होते है |
इसी कारणवश आयुर्वेद व ज्योतिष विज्ञान में गुलाब जल का विशेष महत्ब है |
इन्ही सब बातों का विशेष ध्यान रखते हुए “एस्ट्रल स्ट्रीट ” कंपनी ने गुलाब जल का निर्माण किया है जो
- गुलाब जल आपकी त्वचा को सुन्दर साफ करता है|
- गुलाब जल स्किन की टैनिंग ,स्किन को मॉइश्चराइज करता है|
- गुलाब जल मुहांसों दूर करता व घाव भरता है और इंफेक्शन से बचाता है |
- गुलाब जल स्किन की रंगत निखारने के लिए चेहरे पर गुलाब जल को क्लींजर की तरह और फेसपैक के साथ मिलाकर प्रयोग करना चाहिए|