चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा, उनके खजाने भी खाली…
झारखंड में पीएम ने नक्सलवाद का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर में हुए भारी मतदान का श्रेयर अनुच्छेद 370 हटाने को दिया। पीएम ने इस सभा में झारखंड में फैले भ्रष्टाचार और हिंदू आराध्यों की मूर्तियां तोड़े जाने का जिक्र भी किया। साथ ही कहा कि वे चोरों को चैन की नींद सोने नहीं देंगे।पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस इलाके को नक्सलवाद की आग में झोंका।
इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटी सेंकी। भाजपा की सरकार ने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, मोदी को टकराना आता है। जब हौसला फौलादी हो, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लगती है। आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है और मैं कोडरमा की इस धरती से सभी देशवासियों को गारंटी दे रहा हूं कि आतंक हो या फिर नक्सलवाद मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है।
मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगी। पूरी आदिवासी बेल्ट नक्सलवाद से मुक्त होगी ये मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं न ही किसी शाही परिवार में पैदा हुआ हूं और न ही मेरे पिता किसी गांव के प्रधान तक बने हैं, मेरे घर में कोई चुनाव तक नहीं लड़ा है। मैं एक गरीब का मां का बेटा हूं।
मैं चाय बेचते-बेचते यहां तक पहुंचा हूं और आपने यहां पहुंचाया है। मैंने गरीबी देखी है और जो तकलीफें मैंने झेली हैं, मैं उन तकलीफों से देश के गरीबों को मुक्त कराना चाहता हूं। इसलिए मोदी का मंत्र है- वंचितों को वरीयता। जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, मोदी ने उन्हें पूजा है। पीएम ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा।
जेएमएम-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी-गठबंधन, इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है। मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर
दूंगा। ये पैसे आपके हैं, इन पैसों के मालिक आप हैं। कोई चोरी-लूट नहीं कर सकता है। मोदी इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं।