जिला पंचकूला कराटे चैंपियनशिप में प्रणव भारद्वाज ने गोल्ड मेडल जीता- के सी भारद्वाज।
जननायक जनता पार्टी परिवार के होनहार युवा प्रणव भारद्वाज ने जिला पंचकूला कराटे चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इतना ही नहीं इस युवा का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए भी किया गया है। इसलिए युवा प्रणव भारद्वाज व कोच दोनों बधाई के पात्र हैं। युवा छात्र प्रणव भारद्वाज लिटिल फ्लावर स्कूल सेक्टर 14 पंचकूला में आठवीं कक्षा का छात्र है और जननायक जनता पार्टी हल्का प्रभारी पंचकूला के सी भारद्वाज का Grand Son है।
मैं पूरे जननायक जनता पार्टी परिवार की ओर से इस होनहार युवा खिलाड़ी को स्टेट चैंपियनशिप तथा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
के सी भारद्वाज
जजपा हल्का प्रभारी पंचकूला।