जीएसटी विभाग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त ने अपनी बेटी का जन्मदिन पौधे लगाकर मनाया।
पंचकूला 28 जुलाई (संदीप सैनी) आज सेक्टर 25 पंचकूला के पार्क में जी एस टी विभाग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त डॉ मनजौत कौर ने आज अपनी बेटी सोनाया का जन्मदिन पौधे लगाकर मनाया। इस बारे बात करते हुए डॉ मनजौत कौर ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग की वज़ह से लगातार पारा बढ़ता जा रहा है, वर्षा भी पहले के मुकाबले कम हो रही है इसलिए अपनी बेटी के जन्मदिन को हमने पौधेरोपण करके मनाने का निर्णय लिया ताकि हम भी अपने पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकें।
डॉ मनजौत कौर ने बताया कि उनकी बेटी तथा वो स्वयं लगाए गए पौधों के बड़े होने तक इनका पूरा ध्यान रखेगी । इस अवसर पर उनकी माँ बलबीर कौर, उनके भाई डॉ हरसिमरन सिंह ,उनके फॅमिली फ्रैंड जी एस टी विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी सुरिन्दर चड्डा, शोभा चड्डा, गगन चड्डा, करमजीत कौर ने भी पौधारोपण में सहयोग किया तथा इस नेक काम के गवाह बने।