डिजिटल मार्केटिंग एक नए कैरियर की शुरुआत : शिव कुमार
पंचकूला 16 अगस्त (संदीप सैनी) आज पंचकूला के जाने-माने शिक्षाविद् व एमडी डिजिटल औरा इंस्टिट्यूट के संचालक शिव कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की डिजिटल मार्केटिंग अब न्यू कॉमर्स के लिए एक वरदान बन गया है जिसके द्वारा अधिक संभावित ग्राहकों को अपने ब्रांड के प्रति सजग करने के लिए डिजिटल चैनलों के माध्यम से उनके प्रोडक्ट्स व सेवाओं का प्रसार करना है जो की मुख्यतः मोबाइल फोन, सोशल मीडिया सर्च इंजन ईमेल,वेबसाइट, वीडियो व छोटी-छोटी रीलों द्वारा सजक करने का कार्य करना है।
शिव कुमार ने बताया आज मार्केटिंग का मतलब है सही ग्राहकों को ढूंढना और उन्हें अपने ब्रैंड से जोड़ना। डिजिटल मार्केटिंग में ज्यादा संख्या में लीड और मुनाफा मिल सकता है आमतौर पर मार्केटिंग कई दशकों से प्रचलन में है पर डिजिटल मार्केटिंग ने धारणा को बदल दिया। आज किसी भी व्यवसाय या ब्रांड की सफलता के लिए ऑनलाइन उपस्थित होना बहुत जरूरी है और कंपनियां आज के समय में बहुत ही एग्रेसिव मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपना रही है जिससे मार्केट में गला काट प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा की स्थिति है ऐसे में कम खर्च में अपने ब्रैंड को सही ग्राहकों को पहुंचाना डिजिटल मार्केटिंग द्वारा ही संभव है। जो की प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों जैसे मार्केटिंग की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग वर्तमान दुनिया में सबसे सफल व पसंदीदा स्रोत रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में लगभग 5.07 बिलियन इंटरनेट उपयोग करता है जो कि विश्व की कुल जनसंख्या के 63.5% के बराबर है।
अपने कारोबार के प्रकार और अपने टारगेट के आधार पर कई तरह से डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग किया जा सकता है पी पी सी PPC पे पर क्लिक, विज्ञापन, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के बहुत अच्छे नतीजा लिए जा सकते हैं। शिव कुमार ने बताया कि उनके इंस्टिट्यूट डिजिटल औरा में इन सभी विषयों पर पूरे तरीके से विद्यार्थियों को निपुण किया जाता है ताकि नई पीढ़ी अपना करियर अच्छे से बना सके। विशेष कर लड़कियां जो की वर्क फ्रॉम होम को चुनकर घर बैठे आरामदायक माहौल में अपने परिवार का वहन भी उठा सके। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें प्लेसमेंट में भी सहायता की जाती है शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने बहुत प्रकार के ट्रेनिंग सेशन डिजाइन किए हुए हैं जो की समय-समय पर वह शॉर्ट टर्म कोर्सेज चलाते हैं जिससे विशेषताएं लड़कियों व ग्रहणियों को बहुत ही सुविधा मिलती है कि वह घर बैठकर काम कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें।