तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, 6 की मौत
हापुड़।
उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो
गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर अल्लाबख्शपुर कट के पास यह हादसा उस समय हुआ जब गाजियाबाद से आ रही एक तेज
रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर चला गया। इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सचिन नामक युवक को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निवासी सभी हताहत 28 से 34 वर्ष के बीच बताये जाते हैं और आपस में दोस्त हैं। एक मृतक की पहचान अनुज के तौर पर की गई है जबकि अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।