Wednesday , September 18 2024
Breaking News

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग आज

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग आज

1206 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आजमा रहे भाग्य

89 सामान्य, 53 पुलिस और 109 व्यय पर्यवेक्षक तैनात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और इसके लिए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों तक वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जाएगा।

इसके लिए दूरदराज के मतदान केंद्रों पर मतदान कराने वाले अधिकारियों की टीमें मतदान सामग्री के साथ पहले ही रवाना कर दी गई हैं। आयोग ने दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा भी की है। तेज गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल और छाया की व्यवस्था की जा रही है।

निर्वाचन आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी चुनाव होना था, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के निधन के कारण अब इस सीट पर चुनाव सात मई को तीसरे चरण में कराया जाएगा। 88 सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

इस चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ- आठ , मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर, मणिपुर तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण के लिए 89 सामान्य पर्यवेक्षक, 53 पुलिस पर्यवेक्षक और 109 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

पीएम मोदी-राहुल के भाषण पर चुनाव आयोग का नोटिस

भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

चुनाव आयोग ने श्री मोदी की विभिन्न चुनाव रैलियों में उनकी कुछ टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है। आयोग ने भाजपा अध्यक्ष से अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों को आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के प्रति सजग रहने की हिदायत देते हुए उनसे नोटिस का 29 तारीख तक जवाब मांगा है।

आयोग ने श्री गांधी के खिलाफ भाजपा की शिकायतों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को नोटिस भेज कर उनसे भी 29 तारीख तक नोटिस का जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के प्रमुखों को जारी नोटिसों में श्री मोदी या श्री गांधी का सीधे उल्लेख नहीं किया है, लेकिन उनके खिलाफ शिकायतों को नोटिस के साथ जरूर भेजा है। आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लेख करते हुए इन पार्टियों के स्टार प्रचारकों को आदर्श चुनाव अचार संहिता और उनके लिए आयोग द्वारा तय किए गए मानकों की जवाबदेही पार्टी अध्यक्षों पर डाली है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने नसीहत देते हुए कहा कि यह राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को संयमित भाषा के इस्तेमाल को कहें। उच्च पदों पर बैठे लोगों के भाषणों का बहुत असर होता है। इसलिए सावधानी से बात करनी चाहिए।

About News Next

Check Also

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी किया । 

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *