Breaking News

नगर निगम के महापौर हुए नाकाबिल साबित, उनको तुरंत पद छोड़ देना चाहिए- ओ पी सिहाग     

जजपा पंचकूला ने सेक्टर 11-15 के चौक के पास सामाजिक दायित्व समझते हुए चलाया सफाई अभियान।

नगर निगम के महापौर हुए नाकाबिल साबित, उनको तुरंत पद छोड़ देना चाहिए- ओ पी सिहाग

पंचकूला, 24 अगस्त (संदीप सैनी) आज जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए पंचकूला के सबसे व्यस्त सेक्टर 11-15 के चौक के साथ लगते सेक्टर 14 की तरफ गन्दगी से अटे पड़े तथाकथित पार्क की सफाई की एवं वहां पर पांच फुट तक की ऊंचाई तक उगे हुए कॉंग्रेस घास ,भांग तथा अन्य जंगली पौधो को अपने हाथों तथा कस्सी से उखाड़ कर साफ किया। जजपा जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक ने बताया कि य़ह अभियान जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं पार्षद राजेश निषाद की अगुवाई में चलाया गया तथा इस अभियान में जजपा हल्का पंचकुला के प्रभारी के सी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिंहमार ,कालका हल्का अध्यक्ष मयंक लांबा, हीरामन वर्मा ,रोहन, प्रतीक अहलावत आदि शामिल हुए ।

इस बारे चर्चा करते हुए पंचकूला जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग तथा वार्ड पार्षद राजेश निषाद ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्त राउंड अबाऊट के साथ लगते एवं सेक्टर 14 के शो रूमो के बीच लगभग आधा एकड़ भूमि जो करीब 4-5 साल पहले अच्छी तरह से मैनटेन की जाती थी अब बिल्कुल ऊबड़ खाबड़ होकर कॉंग्रेस घास तथा गन्दगी का ठिकाना बन कर रह गई है। सिहाग ने कहा कि बड़े ही अचरज की बात है हर रोज यहां से हजारों लोग निकलते हैं, नगर निगम के मेयर, चुने हुए नुमांइदे, जिला प्रशासन एवं नगर निगम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी हर रोज यहां से गुजरते हैं पर उनको ये गन्दगी दिखाई नहीं देती या उनकी आंखे किसी दूसरे काम में लगी हुई है या उनको इस बहुत ही खूबसूरत शहर की होती जा रही बदहाली बारे कोई सरोकार नहीं है।

जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान करने बारे उन्होंने मेयर समेत अन्य अधिकारियों को कई दफा बताया, यहां की वीडियो भेजी परंतु किसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया । आज उन्होंने अपने साथियो के साथ इस पूरे एरिया को साफ़ करवाने के बाद नगर निगम की सफाई शाखा के कर्मचारियों की सहायता से वेस्ट यहां से उठवाकर डंपिंग साइट पर भिजवाया है ।

ओपी सिहाग ने कहा कि नगर निगम के मेयर तथा यहां के स्थानीय विधायक सात सरोकारों के नाम पर झूठे ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है । आज पंचकूला की अंदरुनी सड़कों या मुख्य सडकों या किसी मार्केट या सेक्टरो के अंदर कहीं भी देखो हर जगह पॉलीथिन के लिफाफे, गन्दगी के ढेर उसमे मुहं मारते आवारा पशु तथा कुत्ते , बढ़ी हुई कॉंग्रेस घास ,भांग के पौधे नजर आते हैं । जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बड़े ही दुखी ह्रदय से कहा कि अगर पंचकूला के नगर निगम महापौर अपने दायित्व को ठीक ढंग से नहीं निभा सकते तो उनको तुरंत अपना पद त्याग देना चाहिए।

About संदीप सैनी

Check Also

पंचकूला सिविल हस्पताल सेक्टर 6 की व्यवस्था बारे शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं जजपा नेता ओ पी सिहाग की बेबाक राय *

*पंचकूला सिविल हस्पताल सेक्टर 6 की व्यवस्था बारे शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं जजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *