Wednesday , September 18 2024
Breaking News

नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए या पंचकूला विधानसभा का सिहाग ने मांगी पंचकूला के नागरिकों की राय।

नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए या पंचकूला विधानसभा का सिहाग ने मांगी पंचकूला के नागरिकों की राय।

पंचकूला, 22 अगस्त (संदीप सैनी) आज पंचकूला नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अधिकारी एवं जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि अगर आप के अंदर काम करने का जज्बा है तो आप प्रशासन में बड़े अधिकारी या जनता के चुने हुए नुमाइंदे बन कर ही अपने क्षेत्र के जनहित एवं विकास के काम अच्छी तरह से तथा जल्दी करा सकते हैं । सिहाग ने कहा कि य़ह एक कड़वी सच्चाई है तथा हम सब लोग इस तथ्य को हर रोज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने इस बहुत ही खूबसूरत शहर तथा आसपास के पूरे क्षेत्र से पिछले 23 सालों से जुड़े हैं ,पूर्व में अधिकारी रहते हुए शहर में काफी काम भी किये तथा शहर की दिक्कतों, समस्याओं से भली भांति परिचित हैं । सिहाग ने कहा कि उनको इस शहर से तथा इस पूरे क्षेत्र से बहुत अधिक लगाव है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से ये प्यारा शहर बदरंग होता जा रहा है। अब जो हालत इस शहर की होती जा रही है वो हमारे सभी के लिए बहुत चिंता का विषय है। ओ पी सिहाग ने कहा कि उनके बहुत सारे साथी, मित्र ,शुभचिंतक एवं दोस्त उनको आगे आकर इस शहर को बचाने बारे कहते हैं तथा पूरा साथ देने का वादा भी कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि मैं इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लङू या आने वाले समय में नगर निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ कर इस शहर की बेहतरी के लिए कुछ काम करके दिखाऊं ।

ओ पी सिहाग ने कहा कि वो पंचकूला के सभी गणमान्य लोगों, बुद्धिजीवियों, युवाओ तथा आमजनों की राय लेना चाहते हैं कि पंचकूला की जनता की सेवा करने ,शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था , शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार करने , खराब हो रही सफाई व्यवस्था को ठीक करने हेतू उन्हें अभी होने वाले विधानसभा के चुनाव में उतरना चाहिए या 2025 के आखिर में होने वाले नगर निगम पंचकूला के मेयर पद का चुनाव लड़ना चाहिए। सिहाग ने पंचकूला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है की वे सभी उनके मोबाइल नंबर 9878060028 पर कॉल करके, वाटसएप मैसेज करके, फेसबुक अकाउंट्स पर या टेक्स्ट मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे । सिहाग ने दोहराया कि ‘हमने काम किया है,काम करेंगे,

पंचकूला का जग में नाम करेंगे”।

About संदीप सैनी

Check Also

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी किया । 

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *