नर्मदा नदी में डूबे 4 बच्चे, दो की मौत
नरसिंहपुर।
मध्यप्रदेश के नर्मदा नदी में आज नहाते समय चार बच्चे डूब गये, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर पुलिस थाना साईखेडा के तहत नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट पर सुबह में नहाते समय चार बच्चें डूब गए। जिनमें से दो बच्चों को मौजूद वहाँ पर लोगों ने बचा लिया। जबकि दो बच्चें गहरें पानी में चले जाने से डूब जाने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इन दोनों बच्चों का शव बाहर निकाल लिया गया है जिनकी पहचान खुर्सीपार निवासी हर्सिता गुर्जर (12) एवं हर्सित गुर्जर (8) के रूप में हुई है जो रिश्ते में सगे भाई-बहन थे। इन बच्चों के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल गाडरवारा कराया जा रहा है।