Breaking News

पंचकूला के ज्यादातर लोगों की राय है कि ओपी सिहाग नगर निगम का चुनाव लड़े ।

पंचकूला के ज्यादातर लोगों की राय है कि ओपी सिहाग नगर निगम का चुनाव लड़े ।

पंचकूला 31 अगस्त (संदीप सैनी) आज जजपा नेता ओ पी सिहाग द्वारा मांगी गई राय कि वो आगामी पंचकूला विधानसभा का चुनाव लड़े या पंचकूला नगर निगम के अगले वर्ष होने वाले महापौर के पद का चुनाव लड़े । इस मुद्दे पर पंचकूला के बहुत सारे लोगों ने दिल खोलकर अपनी राय जाहिर की है। इस बारे चर्चा करते हुए ओ पी सिहाग ने कहा कि पंचकूला के विभिन्न तबके के लोग जिनमे व्यापारी, कर्मचारी,अधिकारी, छात्र, दुकानदार, वरिष्ठ नागरिक, राजनैतिक , कामगार , कलाकार, धार्मिक एवं विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे जिन्होंने अपनी राय उपरोक्त मुद्दे बारे रखी है । सिहाग ने बताया कि लोगों द्वारा उनके बारे में बहुत ही दिल को छू लेने वाले कमेंट्स दिए गए हैं जिससे वो बहुत ही गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना प्यार व इज्जत पंचकूला के लोग उनको नौकरी के दौरान करते थे अब उससे ज़्यादा उत्साहवर्धक बाते पंचकुला के आमजनों ने लिखी है तथा लोगों ने अपने विचार उनके फ़ेसबुक अकाउंट् ,वाटसएप मैसेज, टैक्स्ट मैसेज डालकर या फोन पर बात करके जताए हैं।

ओ पी सिहाग ने कहा कि पूरे पंचकूला क्षेत्र के लोग वाकई में बहुत बेमिसाल एवं खुले दिलवाले हैं। वो उनका प्यार तथा साफगोई भरे विचार जानकार बहुत अभिभूत हैं। जजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि पंचकूला के 92 प्रतिशत लोगों की राय है की उनको पंचकूला नगर निगम के महापौर के पद के लिए उम्मीदवार बन कर चुनाव लड़ना चाहिए। इनमे ज्यादातर लोगों के विचार थे कि मैंने नगर परिषद एवं नगर निगम पंचकूला में अच्छे कार्य किए थे, हर समस्या का हल निकालने की कौशिश होती थी।शहर की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्क, सङको आदि की व्यवस्था तथा रखरखाव अच्छे ढंग से किया जाता है। लोगों की य़ह धारणा भी थी कि कोई भी शहर वासी मेरे कार्यालय में जाता था उसकी समस्या का समाधान तुरंत करने की कोशिश की जाती थी। सिहाग ने कहा कि बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि आप इस शहर के विधायक बनने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हो पर अभी ये चुनाव लड़ने का समय सही नहीं है। ओ पी सिहाग ने लोगों द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों पर उन सभी का आभार व्यक्त किया तथा मेजोरिटी द्वारा दिए गए सुझावों की तरफ जाने बारे विचार करने बारे निर्णय लिया।

About संदीप सैनी

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *