Breaking News

पंचकूला के हरवीर ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में अंडर 14 कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल

पंचकूला के हरवीर ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में अंडर 14 कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल

पंचकूला 27 जुलाई (संदीप सैनी) आज चौथी वार्षिक कुश्ती दंगल यमुनानगर में आयोजित एक प्रतियोगिता में आर्य हरवीर देशवाल ने गोल्ड मेडल जीता। यह मेडल उन्होंने अंडर 14 कैटेगरी वेट 26 कैटेगरी में प्रथम रैंक प्राप्त किया। इससे पहले भी जिला स्तर पर हरवीर गोल्ड मेडल जीत चुका है। वही कोच अश्विनी शर्मा ने कहा हरवीर एक मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ खिलाड़ी है जो कि अपने शेड्यूल का बहुत पक्का है और पूरी मेहनत में लगन से नेशनल की तैयारी कर रहा है। वह आने वाले समय में भारत का नाम जरूर ऊंचा करेगा। हमें उसकी उपलब्धियां पर गर्व है।

About संदीप सैनी

Check Also

T20 World Cup 2024 में चुने जाने के बाद Sanju Samson ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

  T20 World Cup 2024 में चुने जाने के बाद Sanju Samson ने शेयर किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *