पंचकूला के हरवीर ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में अंडर 14 कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल
पंचकूला 27 जुलाई (संदीप सैनी) आज चौथी वार्षिक कुश्ती दंगल यमुनानगर में आयोजित एक प्रतियोगिता में आर्य हरवीर देशवाल ने गोल्ड मेडल जीता। यह मेडल उन्होंने अंडर 14 कैटेगरी वेट 26 कैटेगरी में प्रथम रैंक प्राप्त किया। इससे पहले भी जिला स्तर पर हरवीर गोल्ड मेडल जीत चुका है। वही कोच अश्विनी शर्मा ने कहा हरवीर एक मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ खिलाड़ी है जो कि अपने शेड्यूल का बहुत पक्का है और पूरी मेहनत में लगन से नेशनल की तैयारी कर रहा है। वह आने वाले समय में भारत का नाम जरूर ऊंचा करेगा। हमें उसकी उपलब्धियां पर गर्व है।