Breaking News

पंचकूला नगर निगम के हर कर्मचारी के साथ मेरा भावनात्मक लगाव: ओ पी सिहाग 

जजपा पंचकूला ने नगर निगम के संघर्ष कर रहे सफाई सैनिकों को दिया समर्थन।

पंचकूला 2 अगस्त (संदीप सैनी) आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला ने अपनी जायज मांगों के लिए पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर चल रहे नगर निगम पंचकूला के सात सौ से ज्यादा सफाई सैनिकों को आज अपना समर्थन दिया है ।जिला जजपा के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में आज जजपा के वरिष्ठ नेता नगर निगम के पार्षद राजेश निषाद, पूर्व हल्का अध्यक्ष एवं पार्षद सुशील गर्ग, जिला जजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक के सी भारद्वाज, एस सी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक जसबीर जस्सी ने सेक्टर 14 नगर निगम कार्यालय के सामने हड़ताली कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुँचकर उनका हौसला बढ़ाने के साथ उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए पार्टी की तरफ से मांगे पूरी होने तक पूरा समर्थन देने का वादा किया।

जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि नगर निगम के हड़ताली सफाई सैनिकों की सारी मांगे बिल्कुल जायज है तथा महापौर नगर निगम एवं प्रशासन नगर निगम पंचकूला को उनको तुरंत मान लेना चाहिए। उनकी मुख्य मांग जो उनकी तनख्वाह के पिछले बकाया (एरियर) नवंबर 2017 से मई 2023 तक देने की बात है उसको देने में अधिकारियों एवं मेयर को कोई देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रदेश सरकार ने पहले से ही इसकी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सी नगर पालिकाओं, नगर परिषदों एवं नगर निगमों ने ये अदायगी कर दी है। इसी प्रकार जो कर्मचारी पिछले 22-23 सालों से लगे हुए हैं उनको तुरंत पक्का किया जाए ताकि सबसे गरीब कर्मचारी भी अपना जीवन यापन ठीक ढंग से कर सके । इस अवसर जजपा के दोनों पार्षदों सुशील गर्ग, राजेश निषाद तथा जसबीर जस्सी ने भी अपने विचार रखे और पार्टी की तरफ से हड़ताली कर्मचारियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जोगेंद्रसिंह ,पूर्व अध्यक्ष जिले सिंह तथा अन्य कर्मचारियों ने सभी जजपा नेताओ का उनको सहयोग देने पर आभार जताया।

About संदीप सैनी

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *