Breaking News

पंचकूला शहर की गलियों, मार्केट तथा पार्कों में आवारा पशुओं की भरमार- के सी भारद्वाज।

पंचकूला शहर की गलियों, मार्केट तथा पार्कों में आवारा पशुओं की भरमार- के सी भारद्वाज।

पंचकूला 28 जुलाई (संदीप सैनी) आज वार्ड 5 के पार्क नंबर 1508 में वरिष्ठ नागरिकों ने शाम के समय जहां आवारा गाय पार्क के बीचों बीच घूम रही थी और पार्क में मौजूद महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चे डर के मारे परेशान थे। पार्क में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि माननीय स्थानीय विधायक एवं स्पीकर विधानसभा हरियाणा सात सरोकार के बहाने कैटल फ्री पंचकूला की बातें अक्सर करते रहते हैं परंतु आवारा पशु गलियों, मार्केटो व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर सरे आम घूमते रहते हैं ।अब तो हद ही पार कर दी है क्योंकि पार्को में आवारा गाय, सांड शाम के समय बेखौफ घूमती रहती हैं। इस बारे पूर्व एमिनेंट सिटिजन सीएम विंडो पंचकूला एवं सदस्य जिला कष्ट निवारण कमेटी के सी भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम पंचकूला शहर के सभी नागरिकों से टैक्स के तौर पर करोड़ों रुपए की वसूली की जाती है परंतु कैटल फ्री करने के नाम पर लाखों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। आम लोगों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों में नगर निगम द्वारा सरकारी खजाने से अदा की गई धनराशि की जांच तुरंत करवाई जाए और पार्कों में आवारा पशुओं को खुलेआम घूमने से तत्काल रोका जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों ,महिलाओं तथा बच्चों को आवारा पशुओं से जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और शहर- वासी अमन चैन से शाम के समय पार्कों में सैर कर सके। पार्क में वरिष्ठ नागरिक जय भगवान अत्री ,राकेश वर्मा, शिवम शर्मा, राजेंद्र सिंह ,राम प्रकाश आहूजा, बलवीर सिंह, सत्यवान शर्मा, नंदकिशोर, राजवीर सिंह, गणेशी लाल आदि उपस्थित रहे।

About संदीप सैनी

Check Also

हरियाणा में बीजेपी की 42 हारी हुई सीटों पर मंथन, हार के कारणों की रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपी

Latest Update Online:हरियाणा में बीजेपी की 42 हारी हुई सीटों पर मंथन, हार के कारणों की रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपी

हरियाणा में बीजेपी की 42 हारी हुई सीटों पर मंथन, हार के कारणों की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *