*पंचकूला सिविल हस्पताल सेक्टर 6 की व्यवस्था बारे शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं जजपा नेता ओ पी सिहाग की बेबाक राय *
पंचकूला 3 अगस्त (संदीप सैनी) एक प्रेस विज्ञप्ति के दौरान जजपा नेता ओ पी सिहाग ने बताया कि पिछले कई दिनों से मेरे छोटे भाई के ऑपरेशन करवाने की वज़ह से पंचकूला सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में बार बार जाना पङा । हजारों मरीज़ जिनमे ज्यादातर गरीब तबके के हैं हर रोज अपने इलाज के लिये इस हस्पताल में आते हैं। मैं यहां के डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के प्रोफेशनल रवैये से बड़ा प्रभावित हुआ। इतनी ज्यादा भीड़ ,सभी काउंटरों पर लंबी लाइने लगने के बावजूद काफी अच्छी व्यवस्था मैंने देखी। आमतौर पर सरकारी अस्पतालों के बारे में आम लोगों की राय अच्छी नहीं होती है पर पंचकूला का सेक्टर 6 का सरकारी हॉस्पिटल मेरे हिसाब से एक अपवाद है । भाई के ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया के दौरान मुझे सिविल हस्पताल की विभिन्न शाखाओं में अलग-थलग टेस्ट करवाने एवं रिपोर्ट लेने जाना पड़ा ।हर जगह तैनात डॉक्टर एवं स्टाफ का रवैया बिल्कुल प्रोफेशनल था ।भाई का ऑपरेशन वरिष्ठ सर्जन एवं सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक भादू एवं उनकी टीम द्वारा सफ़लतापूर्वक किया गया ।डॉ विवेक भादू निसंदेह इस वक्त पूरी ट्राई सिटी में सर्जरी के सबसे अच्छे डॉक्टरों में शुमार हैं। उनका तथा उनके पूरे स्टाफ का व्यवहार उनके पास अपना ऑपरेशन करवाने आए मरीजों तथा उनके साथ आए लोगों के प्रति बड़ा ही फ्रेंडली था। एक बात जो बहुत ही अच्छी लगी वो थी मरीजों की बहुत ही अच्छी देखभाल,वार्ड में हर घण्टे स्टाफ नर्स या डाक्टर की विजिट ।
प्रत्येक हास्पिटल में सबसे ज्यादा अच्छी साफ सफाई की जरूरत होती है तथा इस हस्पताल कुल मिलाकर सफाई की हालत पूरी तरह से संतोषजनक नहीं लगी, क्योंकि ये हॉस्पिटल बहुत बड़ा है इसलिए कुछ एरिया में और ज्यादा सफाई की जरूरत है। मुझे एक बात जो सबसे ज्यादा अखरी वो थी टॉयलेट्स की ठीक ढंग से सफाई न होना तथा तकरीबन हर वार्ड में टॉयलेट्स ब्लॉकस में छत से पानी की लीकेज तथा जो टूटिया लगी हुई उनमें खराबी की वज़ह से है पानी की लगातार बर्बादी । इस वज़ह से सारे वार्ड में सफाई व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ना स्वभाविक है। छतों से पानी की लीकेज की वज़ह से बिल्डिंग भी खराब होती है तथा बीमारी वाले बैकटीरिया भी सक्रिय हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त लगभग सभी ब्लॉकस में बिल्डिंग की छत पर या दूसरी जगह पीपल के पौधे या अन्य घास उगा हुआ है जो धीरे भवन को कमजोर करने का काम करता है। कुछ जगह ए सी तथा पंखे भी खराब है जिनको ठीक करवाने की तुरंत आवश्यकता है। मेरी इस हस्पताल की बिल्डिंग की देखभाल करने वाले विभाग के अधिकारियों से प्रार्थना है की वो एक बड़ा अभियान चलाकर इन कमियों को दूर करने का काम करे तथा अपने जिम्मेदार स्टाफ के लोगों को स्पष्ट हिदायत दे की भविष्य में इस सिविल हस्पताल की बिल्डिंग में किसी भी तरह की दिक्कतें न आने पाए।