पंचकूला सेक्टर 26 के श्री सिद्धि विनायक मंदिर में भव्य जन्माष्टमी का उत्सव किया आयोजन
पंचकूला (संदीप सैनी )कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर पंचकूला सेक्टर 26 सिद्धिविनायक मंदिर में उत्सव का भव्य आयोजन किया गया आयोजन के दौरान मंदिर में उत्सव में भाग लेने वाले बच्चों के द्वारा सुंदर व मनमोहक झांकियां निकाली गई बच्चों द्वारा श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता की गई जिसका आयोजन मीनाक्षी गोयल व आरती गोयल की देखरेख में किया गया मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए बेहतरीन आयोजन किया गया था श्री सिद्धिविनायक मंदिर के पंडित आसाराम शास्त्री, पंडित दिनेश शास्त्री व उनकी भजन मंडली के सदस्यों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति के द्वारा समय बांधा गया भजनों पर मंत्र मुग्ध होकर लोगों ने खूब आनंद उठाया व नृत्य किया
रात्रि 12:00 बजे कृष्ण अवतार की सुंदर झांकी पंडित श्रवण कुमार शास्त्री जी के द्वारा वासुदेव बनकर निकल गई जिसे देख लोग अति हर्षोउल्लासि हुए तथा लोगों ने फूलों की बारिश कर कृष्ण अवतार का स्वागत किया इस दौरान उत्सव में आए भक्तों पर खिलौनों व टॉफियों की बारिश की गई कृष्ण अवतार उत्सव में आए भक्तों के लिए श्री सिद्धिविनायक मंदिर सभा के सदस्यों द्वारा भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर, पंखा, लाइट व साउंड का बेहतरीन प्रबंध किया गया था श्री सिद्धिविनायक मंदिर में कृष्ण अवतार के उत्सव में सम्मिलित हुए भक्तों के लिए माखन मिश्री, खीर व फलों का प्रसाद वितरित किया गया संपूर्ण आयोजन श्री सिद्धि विनायक मंदिर के प्रधान सतीश कुमार मिगलानी,मंदिर सभा सदस्य मीनाक्षी गोयल, आरती गोयल, गुलशन वधवा, श्याम सुंदर वधवा, सुभाष अरोड़ा व महिला मंडल द्वारा किया गया पंचकूला के सेक्टर 26 श्री सिद्धिविनायक मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर भव्य आयोजन किया गया मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही थी रंगीन लाइटों से संपूर्ण मंदिर को सजाया गया था वह मंदिर में कृष्ण की बाल लीलाओं की सुंदर झांकियां बेहतरीन तरीके से दर्शायी गई थी जिसकी संपूर्ण सजावट मीनाक्षी गोयल व आरती गोयल के द्वारा की गई थी तथा मंदिर में आने वाली भक्तों की भीड़ ने इस आयोजन का काफी आनंद उठाया पंचकूला सेक्टर 26 में देर रात होने वाली मूसलाधार बारिश भी भक्तों को सिद्धिविनायक मंदिर में कृष्ण अवतार के दर्शन करने से रोक नहीं पाई यह दर्शाता है की भक्त अपने भगवान से और भगवान अपने भक्तों से अथाह प्रेम से जुड़े हुए हैं