परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग
कालका-शिमला रेल मार्ग पर रोकनी पड़ी ट्रेन, लाखों की वन संपदा राख
कालका-शिमला एनएच पर स्थित जाबली के समीप जंगलों में शुक्रवार को भीषण आग भडक़ उठी। यह आग धीरे-धीरे कालका-शिमला रेललाइन की ओर भी पहुंच गई। इस कारण कालका-शिमला ट्रेन को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान उत्तर रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जाबली के जंगलों में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
सूचना मिलते ही परवाणु अग्निशमन विभाग के भी अधिकारी और जवान फायर वाहन लेकर जाबली पहुंचे और आग को काबू पाने के अभियान में लग गए। आग इतनी भयंकर लगी हुई थी कि वन विभाग व अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में खासा मेहनत करनी पड़ी। फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने कहा कि शुक्रवार सुबह कसौली स्थित होटल बर्ड व्यू के साथ जंगलों में आग लगने की सूचना मिली थी और दूसरी सूचना लगभग 11:55 पर जाबली से सटे इलाके में आग लगने की मिली थी।
आग की सूचना मिलते ही विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। वन विभाग के अधिकारी प्रिंस सुदेहड़ा ने बताया कि जाबली के पास आग लगने की जानकारी मिली थी, जिस पर जाबली में हमारे
वन विभाग के जवानों को भेजा गया। जाबली स्कूल से भी आग लगे होने और भारी धुआं उठने की सूचना मिली थी। जाबली के पास जंगल में भडक़ी आग पर काबू पा लिया गया है और अब टीम नीचे
की ओर जाकर बुझाने में जुट गई है।