Breaking News

पलटू प्रदेश सरकार से जनता परेशान, भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा से सांठगांठ – दुष्यंत चौटाला*

*अगले 100 दिनों में भाजपा और कांग्रेस की पोल खोलेगी जेजेपी – दुष्यंत चौटाला*

पंचकूला 6 जुलाई (संदीप सैनी) आज पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आने वाले 100 दिनों में जननायक जनता पार्टी भाजपा सरकार और कांग्रेस की पोल खोलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों-शहरों में जेजेपी कार्यकर्ता न केवल संगठन मजबूती पर काम करेंगे बल्कि पलटू प्रदेश सरकार और कांग्रेस के खिलाफ पोल खोलो अभियान भी चलाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों सरपंचों के ई-टेंडरिंग के बगैर 5 लाख रुपए के काम को 21 लाख रुपए करना, परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी में ढिलाई देने की चर्चा जैसे कई यूटर्न फैसले सरकार ने लिए है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की अनदेखी के चलते आयुष्मान योजना का करोड़ों रुपए बकाया होने के कारण जनता लाभ से वंचित है और आम लोगों को स्वास्थ्य लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को पंचकुला में जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत दुष्यंत चौटाला पत्रकारों से रूबरू से थे। इससे पहले जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने जिला पंचकूला के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें संगठन मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि जो पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार को अल्पमत में बता रहा थे और हमने सबसे राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग की, लेकिन आज हुड्डा की घबराहट और नंबर न होने की बात कहना दर्शाती है कि कांग्रेस-भाजपा में सांठगांठ है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी भाजपा और कांग्रेस की पोल खोलने के लिए फील्ड में उतरेगी और जनता को उनकी असलियत से वाकिफ करवाएगी।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी का मेहनती कार्यकर्ता संगठन मजबूती में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है और हर परिस्थिति में संगठन का हित सर्वोपरि समझता है, इसी के चलते आज जेजेपी ने बेहद कम समय में अनेक मुकाम हासिल किए है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में मजबूती के साथ आगे बढ़ने की ताकत जेजेपी कार्यकर्ताओं के पास है और आज हमें हिम्मत और हौसले के साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ना चाहिए। अजय चौटाला ने कहा कि अगले तीन महीने की मेहनत से हम सब मिलकर प्रदेश में बदलाव लेकर आएंगे।

जजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंडित बृज शर्मा ने पंचकूला के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एक जुट होकर अगले तीन महीनों के लिए पार्टी के लिए दिन रात एक करदे। इस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जजपा के पूर्व जिला शहरी अध्यक्ष ओ पी सिहाग, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा,लोकसभा प्रत्याशी किरण पूनिया, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन, जिला प्रभारी धर्मबीर सिहाग , के सी भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे। जजपा पंचकूला के सभी कार्यकर्ताओं तथा नेताओ ने शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा दिलाया कि वो अगले 100 दिनों तक सब मिलकर पार्टी में जान फूंकने का काम करेंगे। जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत पार्टी के सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया।

About संदीप सैनी

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *