Wednesday , September 18 2024
Breaking News

पाखी एंटरटेनमेंट द्वारा करवाया गया टियारा मिस और मिसेज इंडिया शो : मीत संधू

एन आई टी बीबीए ऑडिटोरियम मे पाखी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोयोजित किया गया टियारा मिस एंड मिसेज इंडिया शो

चंडीगढ़ 5 जुलाई (संदीप सैनी) टियारा मिस एंड मिसेज  शो की संस्थापक डॉ. लोपामुद्रा साहू और डॉ. अखिलेश रहे जो की फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने नाम है और कोलैबोरेशन पार्टनर का साथ दिया ऍम ऐस एंटरटेनमेंट ओएन्ड फाउंडर मीत संधू ने जो कि उत्तर भारत की नामी गिरामी हस्तियां में शामिल हैं। विजेता का खिताब टियारा मिस इंडिया अन्वेषा पटजोशी और टियारा मिसेज इंडिया का ख़िताब डॉ सेफ़ाली को मिला।

इस शो मे सेलिब्रिटी के रूप मे पंजाब सिंह चीमा, हरिंदर दास,ऍम के भाटिया, सर्व श्री पुरिन्दर ,अर्चना शेफर व एकता तिवारी थी और स्पेशल गेस्ट मे जानकी मुखी,रीना राओ,अर्शी खान, राजिंदर कौर थी। वहीं शो की शो स्टॉपर  कोमल नवदीप कौर और शो ओपनर बबिता नाग थी। इस कार्यक्रम मे विधायक शारदा प्रसाद नायक मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथि समाजसेवी कमल अग्रवाल थे। जिन्होंने सभी  प्रतियोगिता में सम्मिलित महिलााओं को सम्मानित किया।

About संदीप सैनी

Check Also

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी किया । 

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *