पुलिस लाइन भराड़ी के पास भीषण अग्रिकांड
राजधानी
शिमला के भराड़ी पुलिस लाइन के पास रात करीब अढ़ाई बजे एक ढाबे में आग लग गई। लपटें देख ढाबे के समीप रहने वाले एक दर्जी ने स्थानीय पार्षद को सूचना दी। पार्षद मीनू चौहान ने तुरंत अग्निशमन विभाग को फ़ोन किया, लेकिन सडक़ संकरी और दोनों ओर गाडिय़ां खड़ी होने के कारण अग्निशमन विभाग के बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों को निकालने में भी बहुत मुश्किल हो गई, जिस कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया।
आग से ढाबे के 2 सिलेंडरों सहित अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, वहीं ढाबे के बाहर एक बाइक भी खड़ी थी, वह भी जलकर राख हो गई। हालांकि अग्निशमन विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद यहा पर आग बुझाने का काम शुरू किया और सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया गया। पार्षद ने बताया कि आग रात को करीब अढ़ाई बजे लगी। यहां पर अवैध पार्किंग के कारण सडक़ में छोटी गाडिय़ां तक का निकलना मुश्किल हो गया है।
पहले भी भराड़ी में आग की घटना सामने आई है, उस समय भी एक घर जल गया था और आज भी यही हुआ है। मीनू चौहान ने कहा कि हमने एसपी शिमला को कई बार यहां पर अवैध पार्किंग पर खड़े वाहनों को हटाने और यहां पर पुलिस कर्मी की तैनाती को लेकर आग्रह किया है। यहां अवैध पार्किंग बढ़ ही रही है जिससे इस प्रकार की घटना पेश आ रही है।