Breaking News

प्रियंका गांधी की बेटी की संपति पर ट्वीट कर फंस गया शख्स, छोटा शिमला में दर्ज हुआ केस

प्रियंका गांधी की बेटी की संपति पर ट्वीट कर फंस गया शख्स, छोटा शिमला में दर्ज हुआ केस

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति को लेकर विवादित ट्वीट करने पर शिमला पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांग्रेस ने झूठा व तथ्यहीन ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता निवासी छोटा शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 10 मई को अनूप वर्मा नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा के नाम पर 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का झूठा व निराधार ट्वीट किया है। इसके जरिए लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल किया है।

उन्होंने शिकायत में कहा है कि अनूप वर्मा ने यह ट्वीट संसदीय चुनाव के दौरान किया है, ताकि ऐसे फर्जी और झूठे ट्वीट से कांग्रेस की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति नफरत की भावना पैदा हो तथा उन्हें चुनाव में नुकसान भी उठाना पड़े। शिकायत के मुताबिक यह ट्वीट गलत तथ्यों पर आधारित है

और इससे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उक्त शख्स द्वारा किए गए झूठे, मनगढ़ंत ट्वीट से हिमाचल

प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में काफी आक्रोश है। उधर, एएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना छोटा शिमला में 153,

469, 500 व 505 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

About News Next

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *