फुल्ल-वशिष्ठ को सुमेधा श्री सम्मान
साहित्य कला मंच ने कहानीकारों को साहित्य में योगदान के लिए सौंपा पुरस्का
नालागढ़ साहित्य कला मंच द्वारा 2022-23 का प्रतिष्ठित ‘सुमेधा श्री’ सम्मान वरिष्ठ कहानीकार व इतिहासकार डाक्टर सुशील कुमार फुल्ल तथा डाक्टर सुदर्शन वशिष्ठ को दिया गया। उन्हें यह सम्मान रविवार को नालागढ़ में अवस्थी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
नालागढ़ साहित्य कला मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम ने बताया कि यह सम्मान उन्हें हिमाचली संस्कृति के संरक्षण, पोषण व साहित्य में योगदान के लिए प्रदान किया गया है। बता दें की प्रतिवर्ष हिमाचल के दो साहित्यकारों को नालागढ़ साहित्य कला मंच द्वारा सम्मानित किया जाता है।
दो सत्रों में संपन्न इस कार्यक्रम का शुभारंभ का अतिथियों तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व अवस्थी गु्रप के डायरेक्टर ऋषव अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद विवेकानंद शिक्षा कुंज के नौनिहालों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमें मंच के सदस्यों के अलावा अवस्थी कालेज की प्रधानाचार्य शुभा भारद्वाज, अवस्थी नर्सिंग कालेज और अवस्थी लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं के अलावा सैनिक गुरुकुलम के छात्रों ने गुरुकुलम सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने भी काव्य पाठ किया।