Breaking News

बाप-दादा की कमाई खाने वाले क्या जानें रोजगार

बाप-दादा की कमाई खाने वाले क्या जानें रोजगार

हाजीपुर में प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, चिराग पासवान के पक्ष में मांगे वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के रोजगार के वादे पूरे नहीं करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पूरे विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि बाप-दादा की कमाई खाकर जीने वालों को रोजगार की समझ नहीं है।

श्री मोदी ने सोमवार को यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में अपने संबोधन के दौरान रोजगार सृजन की दिशा में अपनी सरकार के किए गए कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि उनके सेवाकाल में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और जब अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है तो उतने ही रोजगार के मौके पैदा होते हैं।

पिछले दस साल में बिहार में 1400 नई रेललाइनें बिछाई गई। 400 से अधिक रेलवे फ्लाइओवर और बाइपास बनाए गए। उन्होंने पूछा कि बिना रोजगार के ये काम हुआ होगा क्या। छूमंतर करके जैसे ये लोग रुपये ले जाते हैं वैसे पुलिया बन जाती है क्या। किसी को तो रोजगार मिला होगा न तब जकार ये विकास के काम हुए होंगे।

देश की जनता मोदी की वारिस

हाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और वंशवाद पर एक बार फिर प्रहार किया और कहा कि उनका वारिस देश की जनता है और उन्हें अपनी विरासत के रूप में आवाम को विकसित भारत सौंपकर जाना है। श्री मोदी ने सोमवार को यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के वारिस का कोई नाम नहीं है क्योंकि मोदी के वारिस आप हैं।

मोदी का वारिस आपका परिवार और आपके बच्चे हैं। मुझे विरासत में आपको सब कुछ देकर जाना है। मुझे आपको सुख-चैन की ङ्क्षजदगी, आपके बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की गारंटी

देकर जाना है। मुझे आपके हाथों में विकसित भारत सौंपकर जाना है इसलिए मैं हर कोशिश कर रहा हूं कि युवओं के हर सपने पूरे हों और वह अपने हर काम कर सकें।

About News Next

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *