Wednesday , September 18 2024
Breaking News

बीजेपी का शासनकाल पंचकूला को बिल्कुल भी रास नहीं आया: सिहाग

बीजेपी का शासनकाल पंचकूला को बिल्कुल भी रास नहीं आया: ओ पी सिहाग

पंचकूला 27 अगस्त (संदीप सैनी) आज बीजेपी के पंचकूला से विधायक तथा महापौर नगर निगम पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चाहे हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों के कराने का दावा कर ले पर सच्चाई इन दावों से कोसों दूर है ,यह कहना है जजपा पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग का। उन्होंने कहा कि आज के दिन पंचकूला की हालत एक दोयम दर्जे के शहर जैसी होकर रह गई है। पंचकूला जो हरियाणा की डीम्ड राजधानी है बीजेपी के राज में उसकी सुन्दरता लगातार पटरी से उतरती जा रही है।सिहाग ने कहा कि करोडों रुपये ज्यादा खर्च करने के बावजूद आज पंचकूला की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा के रह गई है। सड़के बनने के बाद समय से पहले उखड़ रही है, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चाहे शहर के वार्ड हो या देहाती क्षेत्र हर जगह अव्यवस्था का आलम है। घघर पार के सेक्टरो के निवासी झुरीवाला तथा सेक्टर 23 डंपिंग ग्राऊंड की समस्या को लेकर आंदोलन के रास्ते पर है।

ओ पी सिहाग ने कहा कि पूरे पंचकूला में लगातार चोरी ,छीनाझपटी ,गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ रही है । शहर में अवैध कब्जे, पॉलीथिन ,आवारा पशुओं ,आवारा कुत्तों की समस्या ज्यों की त्यों खड़ी है। बहुत से सेक्टरो में बरसाती पानी की निकासी की समस्या, सीवरेज की समस्या ,पीने के पानी की समस्या अब भी मुहँ बाएं खड़ी है। हरेक सेक्टर या गांवों में कॉंग्रेस घास, भांग के पौधे बहुतायत में उगे हुए हैं। ग्रह कर, प्रॉपर्टी आइ डी से संबंधित शिकायतें बार बार आ रहीं हैं।

जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने सात सरोकारों की सफ़लता को लेकर लगातर अखबारों की सुर्खियां बटोरने में लगे रहते हैं पर कल अपने दस साल का हिसाब देते वक्त की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सात सरोकारों का जिक्र करना भूल गए। सिहाग ने कहा कि विधायक पंचकूला के पास इन सरोकारों बारे कहने को कुछ है ही नहीं इसलिए उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली।

About संदीप सैनी

Check Also

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी किया । 

चड्डा दंपति ने पोती का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा पौधारोपण भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *