बीजेपी की ट्रिपल ईंजन की सरकार ने पंचकूला का भट्ठा बैठा दिया: ओ पी सिहाग
पंचकूला 18 अगस्त (संदीप सैनी) आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि जब से नगर निगम में बीजेपी का मेयर बना है तब से पंचकूला शहर का भट्ठा बैठ गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में स्थानीय सरकार बीजेपी की, प्रदेश की सरकार बीजेपी की तथा केंद्र में सरकार बीजेपी की है। उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होने के बाद भी यह शहर विकास तथा सफाई के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है । सिहाग ने कहा कि पंचकूला शहर के लोग अपने शहर की खराब होती जा रही सुंदरता तथा बदहाली के लिए बीजेपी का मेयर तथा विधायक बनाकर ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
जजपा जिला अध्यक्ष ने बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ कहा कि आज शहर में हरेक मार्केट, सेक्टर, गांव या कालोनी में सफाई व्यवस्था चरमरा कर रह गई है।
शहर की हर सड़क, चौक या खाली पड़े स्थानो पर कांग्रेस घास , भांग तथा अन्य खरपतवार उगा हुआ है । हर जगह गन्दगी तथा पॉलीथिन के लिफाफे बिखरे नजर आते हैं ,जिसमें आवारा पशुओं तथा कुत्तों को मुहँ मारते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर के सेक्टर 11-15 के चौक तथा अन्य चौको के साथ लगती सड़क जो स्पेशल मेटेरियल से लाखो रुपये खर्च करके बनाई गई थी आज वो पूरी तरह से टूट गई है।सिहाग ने कहा इंडस्ट्रीएल एरिया की सड़को, पार्को एवं ग्रीन बेल्ट की हालत बहुत ही खस्ता है ।