बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय
भाजपा सांसद ने मानने से किया इनकार; कहा, मुकदमा लड़ूंगा
News Next ब्यूरो — नई दिल्ली
देश की कुछ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के
खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के केस में औपचारिक रूप से आरोप तय किए हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर कानून की सात धाराओं के तहत चार्ज फ्रेम किए गए हैं। भाजपा सांसद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार
किया है और कहा है कि वह मुकदमे का सामना करेंगे। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की अदालत में इस केस पर सुनवाई हुई है।
अदालत में जज ने भाजपा सांसद से कहा कि उनके खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं लिहाजा क्या वह अपनी गलती मानना चाहते हैं? इस पर बृजभूषण ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई गलती की ही नहीं, तो मानना कैसा, जिसके बाद अब बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के मामले में ट्रायल शुरू किया जाएगा।
इसी के साथ बृजभूषण ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख के तौर पर विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज और सीडीआर की मांग करते हुए एक याचिका भी अदालत में लगाई है। बृजभूषण की याचिका पर अदालत ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। इस मामले में पहली जून को होगी।
भाजपा सांसद बोले, मेरे पास पक्के सबूत
बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट से निकलने के बाद चार्ज फे्रम किए जाने को लेकर मीडिया से बातचीत में अपनी बात रखी। जब उनसे यह पूछा गया कि आपने कहा था कि अगर आरोप साबित हो गए तो मैं फांसी से लटक जाऊंगा। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं…मजाक कर रहे हैं आप? मैंने कहा था कि जिस दिन आरोप साबित हो जाएंगे, उस दिन में खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। ये सब झूठे आरोप हैं।
दिल्ली पुलिस को साबित करना है कि मेरे खिलाफ क्या सबूत हैं? न्यायपालिका की एक प्रक्रिया है और उसके साथ ही चलना होगा। चार्जशीट हुई है उसे मैंने कबूल किया है अब मुकदमा चलेगा और दिल्ली पुलिस को साबित करना होगा। मेरे पास मेरी बेगुनाही के पक्के सबूत हैं।