Breaking News

ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ म्यूकोसाइटिस से भी जूझ रही हैं- मशहूर एक्ट्रेस हिना खान !

Hina Khan# ब्रेस्ट कैंसर # कीमोथेरेपी # म्यूकोसाइटिस

टीवी इंडस्ट्री में ” यह रिश्ता क्या कहलाता है ” में अक्षरा का रोल प्ले करने वाली मशहूर अदाकारा हिना खान ब्रेस्ट कैंसर( Breast cancer) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
हिना खान के कीमोथेरेपी की वजह से बाल भी झड़ रहे हैं। हिना ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि कैंसर में कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस (Mucositis)हो गया है। जिसकी वजह से अब उन्हें खाने -पीने में बहुत परेशानी हो रही है|  अभिनेत्री ने अपने फैंस से अपना दर्द शेयर करते हुए मदद मांगी है ,और उनसे इस बीमारी से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय मांगे हैं।

हिना खान ने अपने” इंस्टाग्राम” पर भी पोस्ट शेयर कर अपनी इस नई बीमारी के बारे में लिखा। अपनी पोस्ट में हिना खान ने बताया कि उन्हें ‘कीमोथैरेपी का साइड इफेक्ट हुआ है।इस साइड इफेक्ट का नाम म्यूकोसाइटिस है। मैं इसके लिए डॉक्टर की सलाह ले रही हूं। अगर कोई भी इस बीमारी से गुजरा है या फिर इसके बारे में जानता है तो प्लीज सलाह दें। मैं दर्द की वजह से कुछ भी खा पी नहीं पा रही हूं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘प्लीज सजेस्ट…दुआ…। अपनी पोस्ट में हिना खान ने कहा कि आप लोगों की दुआ मेरे बहुत काम आएंगी | जानी -मानी अदाकारा हिना खान के चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं |

About Special Correspondent

Check Also

पीर मुछल्ला की एंजल डांस एकेडमी में लिया गया ऑडिशन

पीर मुछल्ला की एंजल डांस एकेडमी में लिया गया ऑडिशन। पंचकूला 31 जुलाई (संदीप सैनी) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *