पंचकूला 7 जुलाई (संदीप सैनी) आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक बैन ड्राइव तथा पानी बचाओ अभियान कार्यक्रम में शिक्षाविद् तथा पाई अकैडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया ने आसमान फाउंडेशन के साथ मिलकर छात्रों को संबोधित किया । श्रीमति पुनिया ने बताया कि अब समय समझने और समझाने का नहीं है अपितु कार्यवाही करने का है । बच्चों को समझना होगा के अगर वो पानी को बचाएँगे तो अपने बेहतर भविष्य के लिए बचाएँगे । उन्होंने कहा कि बच्चों को सोचना चाहिए उस भयावह दिन के बारे में जब एक दिन पानी होगा ही नहीं | इसी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल भी घातक है। किसी न किसी तरह जानवर ,पानी के जीव या मनुष्य के लिये घातक है । हमे आज से ही इस पर काम करना होगा । बच्चों के अपने अभिभावकों को और ख़ुद भी कपड़े का थैला यूज़ करना होगा । पानी को बचाना होगा तथा पेड लगाने होंगे । उन्होंने कहा कि उन्हें पर्यावरण तथा बढ़ते तापमान को लेकर ना केवल सिर्फ़ गंभीर होना पड़ेगा अपितु ये महसूस भी करना होगा कि इस समय कैसे हम इस क्षति को कम कर सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण तथा आसमान फाउंडेशन के फाउंडर मुनीश पुंडीर भी उपस्थित थे ।
Tags #aasmanfoundation#student #enviornment #priyankapoonia Haryana
Check Also
पंचकूला के ज्यादातर लोगों की राय है कि ओपी सिहाग नगर निगम का चुनाव लड़े ।
पंचकूला के ज्यादातर लोगों की राय है कि ओपी सिहाग नगर निगम का चुनाव लड़े …