पंचकूला 7 जुलाई (संदीप सैनी) आज भारत विकास परिषद्, सूरज शाखा पंचकुला द्वारा वन महोत्सव के चलते पुलिस चौकी, सेक्टर 21, पंचकूला में विभिन्न प्रकार के औषधीय व फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। भारत विकास परिषद सूरज शाखा की सदस्या प्रियंका पुनिया ने बताया कि हर साल परिषद् शहर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करता है । इस अवसर पर महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती उमा शर्मा, अध्यक्ष श्री कैलाश मेहता सचिव श्री सुशील सिंगला , कोषाध्यक्ष श्री जयपाल गर्ग तथा अन्य माननीय सदस्यों में श्रीमती प्रियंका पुनिया,श्री हरिवंश गुप्ता, श्री एसपी शर्मा, श्री रमेश जिंदल, श्री केवल बंसल,श्री सुभाष दोहूजा, श्री सुदर्शन शर्मा,श्री डी डी गुप्ता, श्री हरि मोहन ,श्री अनिल गुप्ता, श्री अमृतपाल गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
पुलिस चौकी इंचार्ज ज़िले सिंह ने भी पौधारोपण किया तथा पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया।