भाषण के दौरान बेहोश होकर मंच पर गिरे गडकरी
यवतमाल। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में भाषण देते समय अचानक मंच पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उन्हें संभाल लिया। जिस समय यह घटना पेश आई उस समय नितिन गडकरी यवतमाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
यहां वह एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। जब वह मंच पर भाषण दे रहे थे तो अचानक से वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि गडकरी की पहले भी इसी तरह तबीयत बिगड़ चुकी है। साल 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे। उस दौरान ये सामने आया था कि गडकरी का शुगर लेवल कम हो गया था, इस वजह से उन्हें चक्कर आया था।