Breaking News

भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न अवार्ड से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजस्थानी प्रमोद भार्गव ..

ब्राह्मण-

भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न अवार्ड से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजस्थानी प्रमोद भार्गव ..

भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न अवार्ड से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजस्थानी प्रमोद भार्गव संस्थापक प्रकाश जी परियाल ट्रस्ट अध्यक्ष मंगतराम जी वह बृजेश बृजेश शांडिल्य मंच संचालन संदीप गोरिया राकेश भार्गव दिनेश डकारी आदि मौजूद थे

ब्राह्मणों को अपने संस्कारों को प्रबल करते हुए समाज को दिशा एवं मार्गदर्शन देना चाहिए। ब्राह्मण समाज ने सदैव परहित में कार्य किया है। ये विचार भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी.डी.कल्ला ने कहे। इस अवसर पर ब्राह्मण रत्न सम्मान में 41 प्रतिभाएं सम्मानित की गई. समारोह की अध्यक्षता करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है। मिश्रा ने 14 प्रतिशत आरक्षण ब्राह्मणों को मिले इसके लिये दबाव बनाने की बात कही तथा सभी ब्राह्मणों में एक स्वर में मिश्रा के साथ संघर्ष का एलान किया।

विशिष्ट अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि वे समाज का एक हिस्सा हैं। जहां भी समाज को आवश्यकता होगी, वे साथ रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजुट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए।

उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने कहा कि सभी ब्राह्मण संगठनों को रचनात्मक कार्यों की तरफ बढ़ना चाहिए। परशुराम यात्रा के संचालक आचार्य राजेश्वर ने कहा कि ब्राह्मण को अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। परशुराम के विषय में अज्ञानता वश कई विभेद पड़े हैं, जिन्हें दूर करना चाहिए। इसके लिये एक लाख ग्यारह हजार किलोमीटर की यात्रा कर युवाओं को प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर गोविन्द पारीक डिप्टी डायरेक्टर डीपीआर ने ब्राह्मण और सर्व समाज विषय पर अपने विचार प्रकट किये।

ब्राह्मण और जाट समाज से बनेगा नया भाजपा अध्यक्ष

जयपुर। भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष पद से अशोक परनामी के इस्तीफे के बाद से ही नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। अध्यक्ष पद को लेकर एक दर्जन दावेदार है, जिनमें केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और सांसद भी दौड़ में है। अध्यक्ष पद के लिए संघनिष्ठ एक पूर्व प्रचारक के भी नाम की खूब चर्चा है। हालांकि कोई भी नया अध्यक्ष राज्य की राजनीतिक हालात और जातिगत समीकरणों को देखते हुए बनाया जाएगा।

पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व सभी पहलुओं पर चर्चा करके ही नया अध्यक्ष घोषित करेगा, जो ना केवल प्रदेश की राजनीति में जाना-पहचाना चेहरा होगा, बल्कि प्रदेश में जनाधार भी हो। प्रदेश के राजनीति परिदृश्य को देखते हुए लगता है कि ब्राह्मण और जाट समाज के रसूखदार नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उप चुनाव सीट अजमेर, अलवर और मांडलगढ में सवर्ण समाज की भारी नाराजगी को देखते हुए सवर्ण समाज को अध्यक्ष पद मिलने की संभावना है। हालांकि एससी वर्ग से भी अध्यक्ष पद की चर्चा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नए अध्यक्ष पद के लिए केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पीपी चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल का तो नाम है ही, साथ ही सांसद ओम बिडला, राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पार्टी में महासचिव रहे सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे व पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक का नाम दौड़ में है।

-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उपजे हालत और सवर्ण समाज की तीखी प्रतिक्रिया को देखते हुए पार्टी सर्वमान्य और सभी सएससीमाज में पसंद किए जाने वाले नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देगी। ब्राह्मण समाज में अरुण चतुर्वेदी, सुरेन्द्र पारीक, लक्ष्मीनारायण दवे का नाम चल रहा है तो वैश्य समाज से सांसद ओम बिडला का नाम है। राजपूत समाज से केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौड़ में है। इसी तरह एससी-एसटी वर्ग से केबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तो जाट समुदाय से सतीश पूनिया, पीपी चौधरी और फूलचंद भिण्डा दावेदार बताए जाते हैं। अब देखना है कि पार्टी नेतृत्व किस पर मुहर लगाता है।

About News Next

Check Also

America Sanctions: अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया-रूस के बीच सैन्य उपकरण ट्रांसफर करने वाली कई कंपनियों पर लगाया बैन

America Sanctions: अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया-रूस के बीच सैन्य उपकरण ट्रांसफर करने वाली कई कंपनियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *