Breaking News

महिलाओं के खाते में जाएं एक लाख… खटाखट

महिलाओं के खाते में जाएं एक लाख… खटाखट

राहुल गांधी बोले, सत्ता में आने पर होगी आम जनता के लिए वादों की बरसात

उत्तर प्रदेश की वीरांगना धरती झांसी में मंगलवार को आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर आम जनता के लिए वादों की बरसात करते हुए कहा कि एक साल में हर परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए भेजे जाएंगे…खटाखट खटाखट। यहां क्राफ्ट मेला मैदान में बुंदेलखंड की अति महत्त्वपूर्ण झांसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में रैली करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पहुंचे राहुल ने सभा स्थल के पास ही स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए रंग बिरंगे छातों पर तंज कसतेे हुए कहा कि अगर सिर्फ छाते लगाने से ही स्मार्ट सिटी बन जाती है तो मैं सारी स्मार्ट सिटी बना दूंगा।

उन्होंने महिलाओं और युवाओं को साधते हुए कहा कि हर परिवार की एक महिला के खाते में एक साल में एक लाख रुपया भेजा जाएगा, वे भी खटाखट खटाखट। मोदी जी ने युवाओं से कहा नाले में पाइप डालो, गैस निकलेगा और उस गैस पर पकौड़े तलों। हम देश के करोड़ों युवाओं को अरबपति और महिलाओं को लखपति बनाएंगे।

जब युवा और महिलाओं के हाथ में पैसा होगा तो वह खर्च करेंगे। इससे छोटे उद्योगों के उत्पादों की मांग बढ़ेगी और रोजगार तो पैदा होंगें ही साथ ही छोटे उद्योग पनपेंगे। इस तरह हमारे देश की अर्थव्यवस्था दौडऩे लगेगी। हम बैकों के दरवाजें छोटे उद्योगों को लोन देने के लिए खोल देंगे।

अग्निवीर योजना कूड़ेदान में फेंक देंगे

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे। भाजपा के राज में किसानों को सबसे अधिक दर्द हुआ है। चार जून के बाद देश के किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। किसानों का जो पैसा बीमा कंपनियों के पास है वह 30 दिन में दिलाएंगे। बुंदेलखंड में बीडा और डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर किसानों और अन्यों की जमीन औने पौने दाम पर सरकार ने कब्जा ली लेकिन यहां की गरीब जनता को इनसे कोई लाभ नहीं हुआ।

About News Next

Check Also

नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए या पंचकूला विधानसभा का सिहाग ने मांगी पंचकूला के नागरिकों की राय।

नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए या पंचकूला विधानसभा का सिहाग ने मांगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *