मिस एंड मिसेज इंडिया’ ग्लैमर क्वीन सीजन 22 का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ : मीत संधू
मिस इंडिया का ताज सिद्दी गोयल के नाम, वही मिसेज इंडिया बनी रितु भंडारी
जीरकपुर 24 अगस्त (संदीप सैनी) मिस एंड मिसेज इंडिया’ ग्लैमर क्वीन सीजन 22 का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से हुआ । इस विषय में जानकारी देते हुए एम एस एंटरटेनमेंट के एमडी मीत संधू ने बताया कि इन सौंदर्य प्रतियोगिताओं का उद्देश्य महिलाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ताकि वे भविष्य में मॉडलिंग व एक्टिंग के OTT क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके। मॉडलिंग के क्षेत्र में लाइफस्टाइल इनफ्लुएंसर के रूप में अपनी मर्जी के समय पर घर बैठे अच्छी आमदनी की जा सकती है उन्होंने बताया कि इस कार्य में उनकी मिसेज सिमोन कंबोज भी उनकी भरपूर मदद करती हैं जो की एस कंपनी की फाउंडर भी है। दिशा भटनागर जो की कंपनी की को फाउंडर है वह भी प्रमुखता से लड़कियों को ट्रेन करती हैं कि किस प्रकार कैमरे को फेस किया जाए और ब्यूटी टिप्स भी देती हैं। शो की डायरेक्शन की जिम्मेदारी अल्प शाह की है जो की फैशन इंडस्ट्री में एक नामचीन नाम है। इवेंट पार्टनर के रूप में अवतार राजपुरिया, अरशी व दीपमाला जैन उपस्थित रहेंगी। वहीं ग्रूमिंग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रजनी सैनी की थी जो उन्होंने बखूबी निभाई। फैशन जगत की जानी मानी हस्तियां जैसे कि हरमन टंक ने शो ओपन किया और शो स्टॉपर के रूप में सोनाली शर्मा अपनी खूबसूरत अदाओं से जलवा बिखेरा
शो में मुख्य अतिथि मीट्स कंपनी के एमडी श्री एमके भाटिया थे। और स्पेशल गेस्ट के रूप में नितेश सूद, खुशी कालरा, सेजल मदान, जग्गी औलख, श्वेता, अन्वेशा कासिल, रिया ठाकुर, वर्षा डांगी, अन्वी सिंह, मन्नत शर्मा, हरप्रीत कौर, मनजीत कौर, दुष्यंत पाराशर, मोहित धीमान, पी एस मीठा, हितेश जिंदल, सुरेंद्र मोरवाल, कोरियोग्राफर सेम, वीनस नेगी, राजकमल शर्मा, जानकी मुखी, मालविका तोमर, लतिका गांधी, जैस्मिन चोटिया, रुपिंदर बावा, रसल शर्मा, रानी राय, शैली सोंधी, निलिमा लाहौर, शक्ति गायत्री, दीपनविता दत्ता, हिमांशी मारवाड़ी, नूरी साहिब, रचित बजाज हरप्रीत सिंह, दिनेश सरदाना, अमर वर्मा, विपुल और गरिमा मौजूद थे।
जूरी की जिम्मेदारी रजनी मोटावनी, मीत संधू और रजनी सैनी की रही। वहीं लाइव बैंड परफॉर्मेंस गरम मसाला के द्वारा दी गई। एंकर की भूमिका अलेक्स सैमुअल ने बखूबी निभाई । सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में अरमानी सिंह, सोनाली राय, अंजू शर्मा, राजेश महाजन, अनु दहिया, पंनपी व अंजलि चौधरी मौजूद रहेगी। वही सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सनी बाउंसर सिक्योरिटी द्वारा निभाई गई। डिजाइनर पार्टनर के रूप में इमरान राजपूत मौजूद थे। वहीं ब्रांड एंबेसडर बिनीता नाग व ब्रांड आइकॉन शिवानी कौशल भी उपस्थित रही।
वही इस इवेंट की बेहतरीन फोटोग्राफी की जिम्मेदारी राकेश राणा, मणि फिल्म, नमन सैनी, व नाईस स्टूडियो के द्वारा निभाई गई। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में मोक्ष रंक, कुंज शर्मा, ध्रुव शर्मा, जतिन शर्मा अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई सुमन नेगी, मनीष मेकओवर, तान्या मेकओवर, रुपसी मेकओवर, निशा, सुनीता, मुस्कान, आशु, विशाखा, रंजना, निकिता, पूजा गुलाटी व मीनाक्षी शर्मा की रही। वही कार्यक्रम की पी आर रूद्र प्रोडक्शन के एमडी संदीप सैनी द्वारा की गई।