जजपा पंचकूला सरकार द्वारा किए गए इस फैसले के खिलाफ मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपेगी।
पंचकूला 15 जुलाई (संदीप सैनी) आज जननायक जनता पार्टी के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की मनोहर लाल खट्टर एवं दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पुराने बसे हुए सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस चार मंजिल निर्माण पर लगाई गई रोक को हटाकर वर्तमान मुख्यमंत्री ने दोबारा से स्टिल्ट प्लस चार मंजिल भवन निर्माण को मंजूरी दे कर बहुत ही गलत काम किया है तथा यह भी चर्चा है कि ऐसा उन्होंने गुरुग्राम की बहुत ही शक्तिशाली बिल्डर लाबी के दबाव में किया है । उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है तथा मुख्यमंत्री से इस फ़ैसले वापिस लेने का आग्रह किया है । पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्पस्टतौर पर कहा कि जजपा इस मामले में आम जनता के साथ खड़ी है । जजपा नेता सिहाग ने कहा कि मुख्यमंत्री का य़ह यू टर्न लेने का फैसला पूरे प्रदेश में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बसाये गए पुराने सेक्टरो में पूरे अमन चैन से रहने वाले लाखों लोगों की जिंदगी में भूचाल लाने का काम करेगा।
जजपा नेता ने कहा कि अगर इस फैसले को वापिस नहीं लिया गया तो प्रदेश का बिल्डर माफिया मोटा पैसा कमाने के लालच में इन पुराने सेक्टरो की हर गली या सड़क पर लोगों की पुरानी कोठियों की जगह इस तरह का भवन निर्माण करवा कर लगभग 4 गुना से ज्यादा भार पहले से मिल रही नागरिक सुविधाओं पर डाल कर पूरे सिस्टम को तहस नहस करने का काम करेगा। सिहाग ने कहा कि इन बिल्डर माफिया के एजेंट धीरे धीरे उस गली या सड़क पर बाकी बचे मकानों के मालिकों को भी डरा कर या लोभ लालच देकर स्टिल्ट प्लस चार मंजिल का निर्माण करवाने का काम करेंगे।
जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि आने वाले सालों में प्रदेश के बड़े शहरों गुरुग्राम,फरीदाबाद, पानीपत, पंचकूला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, हिसार आदि में लोगों को जरूरत के मुताबिक पीने का पानी नहीं मिलेगा, सीवरेज प्रणाली फेल हो जाएगी, अपनी गाड़ियां को पार्क करने की परेशानी आने के साथ खुली हवा में साँस लेना दूभर हो जाएगा और तो और सूर्य की रोशनी को देखना भी बहुत से लोगों के लिए एक सपना बन कर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि जजपा पंचकूला सरकार के इस फैसले का विरोध करती है तथा जो संस्थाएं सरकार के इस फैसले के विरोध में आंदोलन कर रही हैं उनका जजपा के कार्यकर्ता पूरा साथ देंगे । पूर्व जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शीघ्र ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक की सरकार के इस फैसले को वापिस लेने बारे ज्ञापन सौंपगे ।