देश की सबसे प्रतिष्ठित लोकसेवा के लिए आयोजित यूपीएसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के होनहारों को सम्मानित किया।देश का हर दसवां सैनिक तो हरियाणा से है ही,अब सिविल सेवा में भी हरियाणा की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। मैं सभी उत्तीर्ण युवाओं को बधाई देता हूं।
सिविल सेवा में शामिल होना देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर सेवा करने का एक अवसर है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प रखा है। इस संकल्प में आपका भी योगदान अपेक्षित है और निश्चित भी है ऐसी में कामना करता हूं।