मुफ्त बस यात्रा से महिला सशक्तिकरण नहीं होता सशक्त करना है तो हमें विधानसभा भेजो: बेनु राव
पंचकूला 19 अगस्त (संदीप सैनी) हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा से महिला प्रत्याशी श्रीमती बेनु राव ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकी है।
2019 तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कभी भी किसी महिला प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए खुद महिलाओं को ही कमर कसनी होगी। बेनु राव की पृष्ठभूमि के बारे में हम आपको बता दें सन 2000 से पंचकूला शहर की जानी-मानी शिक्षाविद् व सोशल वर्कर रही है और पंचकूला के भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी उनकी सक्रियता को दर्शाती है। नारी शक्ति व सशक्तिकरण पर पिछले काफी समय से सक्रियता से कार्य कर रही हैं। श्रीमती बेनु राव जी पिछड़े व कमजोर वर्ग के बच्चों व महिलाओं की सहायता के लिए समय-समय पर अपना योगदान देती रहती हैं। वे ऐसी कार्यशालाएं व सेमिनार का आयोजन करती रहती हैं जिसमें निशुल्क महिलाओं को अपने जीवन यापन के लिए अलग-अलग तरह के कार्य सिखाए जाते हैं ताकि वे आत्मनिर्भरता से अपने व अपने बच्चों के जीवन यापन कर सके ।हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया की जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान इन्होंने पंचकूला में डोर टू डोर कैपियन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और उन्होंने लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती बेनु राव अपने शहर व वासियों की परेशानी को समझती हैं और उनकी सहायता व समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। वे जहां तक हो सके अपना संपूर्ण योगदान देती हैं। श्रीमती बीनू राव ने कहा
वैसे तो देश को आजाद हुए 78 साल हो गए परंतु क्या महिलाएं इस देश में अभी भी आजाद हैं। कहने को नारी सशक्तिकरण का दावा सरकार कर रही हैं पर क्या सच में नारी सशक्तिकरण हुआ है ?
हम रक्षाबंधन की तैयारी में उत्साहित हैं पर क्या नारी की रक्षा हो रही है? रक्षाबंधन के दौरान महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा देना महिला सशक्तिकरण नहीं कहलाता। महिलाओं को बराबरी की साझेदारी विधानसभा में मिले तभी उन्हें सशक्त करने का मार्ग खुल सकता है। जब तक महिलाओं के पास पावर नहीं होगी वे कैसे अपने अधिकारों और अपनी रक्षा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी के आदर्श व सिद्धांतों में पूर्णतया यकीन है मैंने अपनी दावेदारी पेश की है बाकी जैसी पार्टी व हाई कमान की इच्छा।