पंचकुला 15 अगस्त (संदीप सैनी) आज पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विधालय के परिसर में ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । हरियाणवी नृत्य ने जहाँ सभी का मन मोह लिया।
वहीं रानी लक्ष्मीबाई के नाटक को सभी ने पसंद किया ।इस अवसर पर देश भक्ति से ओत प्रोत समूहगान भी गया । इस समारोह में मुख्य अतिथिगण के रूप में समाज सेवक सिद्धार्थ राणा , शिक्षाविद् प्रियंका पुनिया , जसवीर गोयत तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्हेथित ।अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कार्य बड़ा या छोटा नहीं होता ।बच्चों को चाहिए कि वो सिर्फ़ नौकरी के भरोसे ना रहे बल्कि अपने दम पर अपने बिज़नेस भी सेट करे । समाज सेवक सिद्धार्थ राणा ने बताया कि कैसे महापुरुषों के बलिदानों से हमें आज़ादी मिली है ।
शिक्षाविद प्रियंका पुनिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं के लिए आज़ादी का मतलब हमेशा सुरक्षा होता है ।बेहद आवश्यक है कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।इसके लिए हमें नृशंस कृत्य करने वालों की मानसिकता से आज़ादी चाहिए ।उन्होंने कहा कि हर टीचर तथा हर माँ को चाहिए वो अपने बेटों में ऐसे संस्कार भरें ताकि वह महिलाओं को इज़्ज़त करे । उन्होंने यह भी कहा कि जब हम भारत माता का उदघोष करते हैं तो हमें अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए कि हम ऐसा क्या कर रहे हैं। जिससे कि हमारे देश की जय हो ।उन्होंने कहा कि विधालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रहे है उसके लिए प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगण बधाई के पत्र हैं । इस अवसर पर उन अध्यापकों को भी सम्मानित किया जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा ।उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने दसवीं तथा बारहवीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए ।